महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर हुआ हिंदी फ़िल्म “अपना अमिताभ” का ट्रेलर और पोस्टर लॉन्च l केक काटकर बिग बी का बर्थडे किया गया सेलिब्रेट ।

मुंबई क्लासिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले विकास शर्मा और राघवेंद्र के. द्वारा निर्मित और लेखक निर्देशक अजय आनंद की फ़िल्म “अपना अमिताभ” का ट्रेलर और पोस्टर पिछले दिनों 11 अक्टूबर को ओशिवारा अंधेरी पश्चिम स्थित व्यंजन बैंक्वेट हॉल में भव्य कार्यक्रम के दौरान रिलीज़ किया गया।

वैसे तो महानायक अमिताभ बच्चन जी का बर्थडे पूरा देश धूमधाम से मनाता है लेकिन सिनेमा के इतिहास में शायद ये पहला मौक़ा होगा जब अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर उनके ही नाम से बनी फ़िल्म का पोस्टर और ट्रेलर लॉन्च किया गया हो ! साथ ही केक काटकर अमिताभ बच्चन का बर्थडे भी धूमधाम से मनाया गया।

मिडिया के साथ इस अवसर पर बॉलीवुड के कई जाने माने गेस्ट भी उपस्थित थे।

फ़िल्म के ट्रेलर और पोस्टर की उपस्थित सभी लोगों ने जमकर तारीफ़ की ।

फ़िल्म की कहानी छोटी जाति का लड़का विजय की है, जो अमिताभ बच्चन का बहुत बड़ा फैन है। लेकिन अपनी जाति की वजह से समाज में बहुत दुत्कारा जाता है, लेकिन उसका संघर्ष धीरे-धीरे देश में व्यापित जातिवाद और भ्रष्टाचार के मुद्दे को भी उजागर करता है, और बहुत ख़ूबसूरत क्लाइमेक्स से ख़त्म होता है।

फ़िल्म के मुख्य कलाकार हैँ- विजय रावल, जय ठक्कर, हेमंत माहौर, मुकेश भट्ट, बच्चन पचेरा, अमित घोष, हनुमान गुडेशा, शरत सोनू, जीतेन्द्र सिंह साबू, शिल्पी कुकरेती, अंजली मिश्रा, विनय अम्बष्ट, पोषक बहेरा, ज्योत सिंह चहल, ज्योति कुमारी, सुरुचि वर्मा, और स्वर्गीय अनुपम श्याम ।

फ़िल्म के सह निर्माता हैं रमेश शर्मा संगीत दिया राजेश झा ने और अजय आनंद के लिखे गीत को स्वर दिया है शहीद माल्या ने, फ़िल्म के एडिटर हैँ चैतन्य वी तन्ना एवं अजय कुमार ।

फ़िल्म के सिनेमाटोग्राफ़र हैँ शम्भू शर्मा, एवं बैकग्राउंड है भूपेश शर्मा का, फ़िल्म के आर्ट डायरेक्टर हैँ रविउल सरकार और प्रोडक्शन मैनेजर हैँ जीतेन्द्र अग्रवाल, फ़िल्म के एक्सक्यूटिव प्रोडूसर हैँ राज एवं

फ़िल्म की कहानी आधारित है  एक छोटे से गांव  डकैता मीरगंज पर, जबकि फ़िल्म को मध्य प्रदेश के कटनी के ख़ूबसरत लोकेशन पर शूट किया गया है।

ट्रेलर और पोस्टर लॉन्चिंग के अवसर पर लेखक निर्देशक अजय आनंद ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि बचपन से वो अमिताभ बच्चन जी के बहुत बड़े फैंन रहे हैँ जिसका परिणाम है – “अपना अमिताभ”

उन्होंने ये भी कहा कि वैसे तो फ़िल्म अमिताभ बच्चन के एक फैंस की कहानी है, लेकिन इस कहानी के माध्यम से जातिवाद और भ्रष्टाचार के मुद्दे को भी उठाया गया है। जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी।

फ़िल्म के निर्माता विकास शर्मा ने कहा कि ये अमिताभ बच्चन जी के ऊपर सबसे  बेहतरीन फ़िल्म है। जिसमें ना सिर्फ़ अमिताभ हम सब के दिलों में कितना राज करते हैँ ये दिखाया गया है बल्कि कहानी के माध्यम से जातिवाद और भ्रष्टाचार के मुद्दे को इतने ख़ूबसुरत तरीक़े से दिखाया गया है कि आपको सोचने पर मजबूर कर देगी।

लेखक निर्देशक अजय आनन्द ने इसे वास्तविक घटनाक्रम के साथ बहुत ख़ूबसुरती से जोड़ा है जो क़ाबिले तारीफ़ है। विकास शर्मा ने कहा कि हम अपनी इस फ़िल्म से बॉलीवुड में आग़ाज़ करने जा रहे हैँ और अपनी इस फ़िल्म पर गर्व महसूस करते हैँ।  फ़िल्म का ट्रेलर यू ट्यूब पर क्लासिक एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल चैनल पर देखा जा सकता है।

अजय आनंद ने अपने निर्माता विकास शर्मा के विषय में कहा कि विकास शर्मा वैसे तो उनकी ये पहली फिल्म है..लेकिन उन्हें फिल्म बनाने की जबरदस्त जानकारी है, साथ ही फिल्म को बहुत शिद्दत और लगन से बनाने में अपना योगदान धैर्य के साथ दिया है ..जिसके परिणमस्वरूप फिल्म मुकाम तक पहुंच गई है और जल्दी ही देश ,विदेश के सिनेमाघरो में प्रदर्शित की जाएगी |

महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर हुआ हिंदी फ़िल्म “अपना अमिताभ” का ट्रेलर और पोस्टर लॉन्च l केक काटकर बिग बी का बर्थडे किया गया सेलिब्रेट ।



राजकुमार राव और तृप्ति स्टारर फ़िल्म “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” पर हुआ विवाद, लेखक अमित गुप्ता ने लगाया निर्माताओं पर कहानी चुराने का आरोप

मुम्बई। राजकुमार राव एवं तृप्ति डिमरी अभिनीत फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ सिनेमाघरों में रिलीज से पहले ही विवाद में घिर गई है। इस फिल्म की कहानी को लेकर अमित गुप्ता ने अपने वकील के माध्यम से निर्माताओं को कानूनी नोटिस भी भेजा है।

बॉलीवुड के जाने माने लेखक अमित गुप्ता ने इस फिल्म के निर्माताओं को लीगल नोटिस भेजा है। मुम्बई में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित गुप्ता ने कहा कि जब उन्होंने फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का ट्रेलर देखा तो वह हैरान रह गए क्योंकि इसका केंद्रीय कॉन्सेप्ट उनका लिखा हुआ है। उन्होंने काफी पहले एक लेखक के तौर पर स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन (एसडब्ल्यूए) में यह कहानी रजिस्टर करवाई थी। इसलिए हमने अदालत का दरवाजा खटखटाया है और ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के सभी निर्माताओं को लीगल नोटिस भेजा है।”

बता दें कि ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की कहानी एक ऐसे नए शादीशुदा जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी सुहागरात पर अपना निजी डीवीडी रिकॉर्ड करते हैं। कहानी में मोड़ तब आता है जब वो डीवीडी खो जाती है, इससे उनके जीवन में हंगामा मच जाता है और फिर कॉमेडी क्रिएट होती है।

अमित गुप्ता ने कहा है कि यह बुनियादी कहानी का ढांचा उन्होंने लिखा था, जिसे स्क्रीन राइटर एसोसिएशन के पास रजिस्टर भी करवाया है। अब उसी आईडिया पर ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ फिल्म बनाई गई है। यह कॉपीराइट के उल्लंघन का मामला है और मैंने निर्माताओं के खिलाफ नोटिस भेजा है। अमित गुप्ता के नोटिस का उनकी ओर से जो जवाब आया है उसमें उन्होंने जो रजिस्ट्रेशन की तारीख लिखी है वो अमित गुप्ता के रजिस्ट्रेशन डेट के बाद की तिथि है। इससे सिद्ध होता है कि अमित गुप्ता का दावा सही है।

बता दें कि ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है और लेखक में भी उनका ही नाम दर्ज है।

‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज होने जा रही है।

90 के दशक पर आधारित फ़िल्म ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, एकता कपूर, शोभा कपूर, विमल लाहोटी, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, राज शांडिल्य और विपुल डी शाह हैं।

अमित गुप्ता को अदालत पर भरोसा है कि उन्हें न्याय मिलेगा और उनका नाम इस फ़िल्म की कहानी लेखक के रूप में दिया जाएगा।

राजकुमार राव और तृप्ति स्टारर फ़िल्म “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” पर हुआ विवाद, लेखक अमित गुप्ता ने लगाया निर्माताओं पर कहानी चुराने का आरोप

 

Disclaimer: The facts and opinions appearing in the article do not reflect the views of Our Website Or our Editors  does not assume any responsibility or liability for the same. It Is By News Source From PR Agency

खेसारी लाल यादव, लोकेश मिश्रा, सुजीत कुमार सिंह की ‘अंदाज़’ का ट्रेलर हुआ आउट, दशहरा पर सिनेमाघरों में होगी फ़िल्म रिलीज

ग्लोबल स्टार खेसारी लाल यादव, प्रोड्यूसर लोकेश मिश्रा, डायरेक्टर सुजीत कुमार सिंह की तिकड़ी में बनी भोजपुरी फ़िल्म ‘अंदाज़’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है। यह फ़िल्म दशहरा पर पूरे भारत में रिलीज की जाएगी। इस फ़िल्म का ट्रेलर वेव म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया था। फ़िल्म के ट्रेलर में मुख्य भूमिका में खेसारीलाल यादव चैलेंजिंग किरदार में हैं, उनके साथ बिग बॉस फेम अर्शी खान और कन्नड़ फिल्मों की अभिनेत्री सोनिका गौड़ा की अनोखी केमेस्ट्री नजर आ रही है। पाँच मिनट का यह ट्रेलर देखकर पूरी फिल्म देखने का उत्साह बढ़ा रहा है। इस ट्रेलर में खेसारी लाल यादव पहले फ्रेम में अधेड़ उम्र के लुक में सफेद शर्ट पैंट पहने जबरदस्त फाइट करते हुए दिख रहे हैं। उसके बाद एक के बाद फ्रेम में वे अपने फैंस व ऑडियंस का दिल जीतते हुए दोनों एक्ट्रेस के साथ अलग अलग अंदाज में नजर आते हैं। कुछ मिनट में कानूनी जंग में उलझे हुए भी वे नजर आ रहे हैं। सबसे दिलचस्प बात यह दिख रहा है कि जहाँ एक हीरोइन उन्हें कानून के जाल में फंसा रही है तो दूसरी हीरोइन कानून के शिकंजे से निकालने की कोशिश कर रही है। कुल मिलाकर फ़िल्म अंदाज का यह ट्रेलर काफी मजेदार है। जो दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है।

गौरतलब है कि फ़िल्म ‘अंदाज’ के निर्माता लोकेश मिश्रा ग्राम पतियाँ, पोस्ट नहुना, जिला रोहतास सासाराम, बिहार के मूल निवासी हैं। उन्होंने मुंबई में रहकर पवन सिंह के साथ ‘क्रेक फाईटर’, दिनेशलाल यादव निरहुआ के साथ ‘राजा डोली लेके आजा’ बना चुके हैं। बतौर निर्माता उनकी आने वाली फिल्म ‘अंदाज’ के अलावा अरविंद अकेला कल्लू के साथ ‘जलवा’ आने वाली है। इसके अलावा और भी कई फिल्में उनकी आने वाली हैं। वहीं फ़िल्म निर्देशक सुजीत कुमार सिंह की बात करें तो उन्होंने पवन सिंह की सुपरहिट फिल्में सत्या, वांटेड, धड़कन, क्रेक फाईटर सहित कई सुपर हिट फिल्मों का निर्देशन किया है। आने वाली फ़िल्म अंदाज और जलवा का भी कुशल निर्देशन उन्होंने किया है।

गौरतलब है कि कमला फिल्म्स क्रिएशन बैनर के तले निर्मित की गई है फ़िल्म अंदाज के निर्माता लोकेश मिश्रा हैं। निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं। लेखक वीरू ठाकुर हैं। संगीतकार छोटे बाबा, आर्या शर्मा हैं। गीतकार कृष्णा बेदर्दी, छोटू यादव, विजय चौहान व कैलाश राज हैं। कार्यकारी निर्माता राम कोमल सिंह यादव, डीओपी  आर.आर. प्रिंस, एडिटर दीपक जऊल हैं। मारधाड़ दिलीप यादव, नृत्य संजय कोर्बे, कला सतीश गिरी का है। पोस्ट प्रोडक्शन हाफ माईन्ड स्टूडियो, पिक्सल साउंड में किया गया है। साउंड इंजीनियर विट्टू सिंह, डीआई इन्द्रदेव यादव, बैक ग्राउंड चन्द्र शेखर सिंह ने किया है। कॉस्ट्यूम विद्या विष्णु का है। प्रोडक्शन कंट्रोलर प्रशांत द्विवेदी व विनोद यादव, मार्केटिंग विजय यादव, सह निर्देशक रवि तिवारी, कुन्दन सिंह हैं।

फिल्म अंदाज को लेकर खेसारीलाल यादव ने कहा कि  फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। इसमें मेरा किरदार इमोशनल, एक्शन और रोमांस दोनों का बेहतरीन मिश्रण है, जो दर्शकों को जरूर पसंद आएगा।

फ़िल्म निर्माता लोकेश मिश्रा ने बताया कि ‘साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म ‘अंदाज’ दुर्गा पूजा यानि दशहरा के शुभ अवसर पर पूरे भारत के सिनेमाघरों में दस्तक़ देगी। इस फ़िल्म का सब्जेक्ट बहुत यूनिक हैं और यह फ़िल्म मेरे लिए ड्रीम प्रोजेक्ट है। दर्शकों को इस फ़िल्म में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। उम्मीद है कि यह फ़िल्म दर्शकों को बेहद पसंद आयेगी। आप सब से भोजपुरी सिनेमा को सपोर्ट करने की अपील करता हूँ कि आप लोगों दशहरे के शुभावसर पर अंदाज को देखने जरूर आए।

निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि इस फिल्म में खेसारी लाल यादव का एक अनोखा अवतार देखने को मिलेगा। जिसमें वे सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद करते हुए नजर आएंगे।

खेसारी लाल यादव, लोकेश मिश्रा, सुजीत कुमार सिंह की ‘अंदाज़’ का ट्रेलर हुआ आउट, दशहरा पर सिनेमाघरों में होगी फ़िल्म रिलीज

पृथ्वी संवर्धनासाठी अमृता फडणवीस यांच्यातर्फे आयोजित इको फ्रेंडली गणेश चळवळीला सलमान खानचा पाठिंबा, डोम एसव्हीपी स्टेडियमवर झाला कार्यक्रमाचा शुभारंभ

बुधवार २८ ऑगस्ट रोजी वरळी येथील डोम एसव्हीपी स्टेडियममध्ये अमृता फडणवीस यांच्या दिव्याज फाऊंडेशनतर्फे इको फ्रेंडली गणेश चळवळीचे आयोजन करण्यात आले होते. यावेळी बोलताना सलमान खानने गणेशमूर्ती तयार करण्यासाठी पर्यावरणपूरक साहित्याचा वापर करण्याचा उपस्थितांना आग्रह केला. पृथ्वी अनुकूल होण्याचे धडे आता सगळ्यांना शिकवण्याची वेळ आली आहे. या वर्षी गणेशमूर्ती तयार करण्यासाठी टेराकोटा किंवा इतर पर्यावरणपूरक साहित्याचा वापर करूया. असेही सलमान खानने सांगितले. यावेळी उपस्थितांनी टाळ्यांचा कडकडाट केला.

दिव्याज फाउंडेशनने छात्र संसद इंडिया,  बीएमसी आणि मुंबई पोलिसांच्या सहकार्याने “बच्चे बोले मोरया” या कार्यक्रमाचे आयोजन केले होते. हा  कार्यक्रम केवळ गणपतीचा उत्सव नव्हे तर शाश्वत भविष्याच्या दिशेने टाकलेले एक पाऊल आहे. पर्यावरण संवर्धन आणि त्यासाठी सामुदायिक सहभागावर लक्ष केंद्रित करून मुंबईचा लाडका गणेशोत्सव कशा प्रकारे साजरा करावा? यासाठी काय बदल करावा? हे या उपक्रमाच्या माध्यमातून समोर आणण्यात आले.

दिव्याज फाऊंडेशन आणि ‘बच्चे बोले मोरया’ कार्यक्रमाची संकल्पना अमृता फडणवीस यांची आहे. तरुण पिढीला पर्यावरणाचे महत्व सांगून पर्यावरण रक्षणाची शाश्वत पद्धती अंगीकारण्यासाठीची प्रेरणा या कार्यक्रमातून अमृता फडणवीस यांनी दिली आहे.

जैवविघटन न होणाऱ्या मूर्तींच्या विसर्जनामुळे अनेकदा पर्यावरणीय आव्हाने उभी राहिली आहेत. ही समस्या ओळखून, दिव्याज फाऊंडेशनने “बच्चे बोले मोरया” उपक्रमातून तरुण पिढीला शाश्वत गणेशमूर्तींच्या निर्मितीपासून पर्यावरणपूरक पद्धतींचे महत्त्व पटवून देण्याचे काम केले आहे. अर्थपूर्ण बदलाची सुरुवात मुलांपासून होते, त्यामुळे मुलांपासूनच या उपक्रमाची सुरुवात करणे आवश्यक आहे. ही मुलेच उद्याचे भविष्य आहेत त्यामुळे त्यांनी पर्यावरण रक्षणाचे धडे घेतले तर भविष्यात पर्यावरणाचे रक्षण होऊ शकते हा यामागचा उद्देश्य आहे.

कार्यक्रमादरम्यान, मुंबईतील मुंबई महापालिका शाळांमधील विद्यार्थ्यांनी नैसर्गिक, जैवविघटनशील पदार्थांपासून तयार केलेल्या पर्यावरणपूरक मूर्तींचे प्रदर्शन केले. हे एक प्रकारे पर्यावरण संरक्षणातील मुलांच्या भूमिकेचे प्रतीक आहे. तसेच तरुणांमध्येही सर्जनशीलता, सांस्कृतिक अभिमान आणि पर्यावरणीय जबाबदारी वाढवण्यावरही या कार्यक्रमात भर देण्यात आला आहे.

हा कार्यक्रम म्हणजे एक प्रकारे उत्सवच होता, यात तरुणांनी मोठ्या प्रमाणावर भाग घेऊन सांस्कृतिक सादरीकरण केले. या कार्यक्रमाचे आणखी एक वैशिष्ट्य म्हणजे प्रख्यात गायक सोनू निगम आणि कैलाश खेर यांनी त्यांच्या सुमधुर गाण्यांनी उपस्थितांचे मनोरंजनही केले आणि कार्यक्रमाची शोभा वाढवली. पृथ्वी हिरवीगार करण्यासाठी मुलांच्या प्रयत्नांना या दोघांनी त्यांच्या कलेने एक प्रकारे प्रोत्साहित केले. मुलांना प्रोत्साहन देण्यासाठी यावेळी मनपा आयुक्त भूषण गगराणी, पोलीस आयुक्त विवेक फणसाळकर, विशेष पोलीस आयुक्त देवेन भारती, धर्मादाय आयुक्त राम अनंत लिपटे, मुख्य सचिव प्रवीण दराडे, अभय भुटाडा  फाऊंडेशनचे अध्यक्ष अभय भुटाडा, पूर्व उपनगराचे सहाय्यक मनपा आयुक्त पर्यावरणतज्ञ डॉ. अमित सैनी, सोनाली बेंद्रे, डोम एंटरटेनमेंटचे एमडी मजहर नाडियादवाला, लोढा फाऊंडेशनच्या अध्यक्षा श्रीमती मंजु लोढा, बीजेएसचे संस्थापक शांतिलाल मुठा उपस्थित होते.

बँकर, गायिका आणि सामाजिक कार्यकर्त्या अमृता फडणवीस यांनी शाश्वत भविष्य घडवण्यासाठी अशा उपक्रमांचे महत्त्व कसे आहे हे अधोरेखित केले. त्यांनी सांगितले की, “आमच्या मुलांपासून सुरुवात करून, आम्ही जागरूकता आणि जबाबदारीची बीजे रोवली आहेत, जी आपल्या पृथ्वीमातेबद्दल आदर वाढवणारी आहेत. प्रत्येक लहान कृती महत्त्वाची असते आणि ते विचारपूर्वक आपण निवडू शकतो हे मुलांना सांगण्याचा आमचा प्रयत्न आहे. पृथ्वीचे रक्षण आम्ही करू शकतो हे त्यांच्या मनावर बिंबवण्याचा आणि त्यासाठी त्यांना तयार करण्याचा या कार्यक्रमाचा उद्देश्य आहे असेही अमृता फडणवीस यांनी यावेळी सांगितले.‘बच्चे बोले मोरया’ हा उपक्रम केवळ पर्यावरणपूरक मूर्ती तयार करण्यापुरताच नव्हता तर गणेशचतुर्थीच्या उत्सवात पर्यावरणाचा आणि परंपरांचा ऱ्हास होणार नाही याची खात्री करण्यासाठी आहे. धोरणात्मक भागीदारी, सर्वसमावेशक मोहिमा आणि एकत्र समुदाय सहभागाद्वारे पर्यावरणपूरक उत्सवांसाठी एक नवीन मानक स्थापित करण्याचा या उपक्रमाचा उद्देश आहे.

मुंबई महापालिका, मुंबई पोलिसांचे सहकार्य आणि शाळा, सरकारी संस्था आणि नामवंत व्यक्तींच्या सक्रिय सहभागाने या उपक्रमाच्या माध्यमातून बदल घडवून आणता येईल आणि या कार्यक्रमाच्या निमित्ताने तेच अधोरेखित झाले.

या पर्यावरणपूरक उत्सवाचे नेतृत्व मुंबईच्या मुलांनी केले, “बच्चे बोले मोरया” हे भविष्यासाठी पृथ्वीचे रक्षण करताना सांस्कृतिक वारशाचे जतन करून, काळाच्या गरजा पूर्ण करण्यासाठी परंपरा कशा विकसित होऊ शकतात याचे एक सशक्त उदाहरण म्हणता येईल.

बच्चे बोले मोरया आणि #MiKachraKarnarNahi मोहिमेचा शुभारंभ करण्यासाठी, अमृता फडणवीस आणि दिव्यज फाउंडेशनने बुधवार, १८ सप्टेंबर २०२४ रोजी गणपती विसर्जनानंतर वर्सोवा बीचवर समुद्रकिनारा स्वच्छता उपक्रमाचे आयोजन केले आहे. या मोहिमेत जास्तीत जास्त मुंबईकरांनी भाग घ्यावा असे आवाहनही अमृता फडणवीस यांनी यावेळी केले.

पृथ्वी संवर्धनासाठी अमृता फडणवीस यांच्यातर्फे आयोजित इको फ्रेंडली गणेश चळवळीला सलमान खानचा पाठिंबा, डोम एसव्हीपी स्टेडियमवर झाला कार्यक्रमाचा शुभारंभ

‘बच्चे बोले मोरया’ अभियान से अमृता फडणवीस ने सलमान ख़ान संग इको-फ़्रेंडली गणेशोत्सव मनाने संबंधी अनूठी पहल की, वरली के डोम एसव्हीपी स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन

अमृता फडणवीस द्वारा शुरू किये गये दिव्यज फ़ाउंडेशन के भव्य आयोजन ‘बच्चे बोले मोरया’ में सुपरस्टार सलमान ख़ान ने आज वहां इकट्ठा हज़ारों बच्चों को गणेश मूर्तियों के निर्माण के दौरान इको-फ़्रेंडली गणेश वस्तुओं के इस्तेमाल करने की नसीहत दी.

मुम्बई में वरली के डोम एसव्हीपी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सलमान ख़ान ने कहा, “अब वक्त आ गया है कि हम वयस्क लोगों को भी इस बात की शिक्षा दें कि कैसे इस धरती को अपना मित्र बनना बेहद ज़रूरी है. हमें हर बार गणेश मूर्तियों के निर्माण के दौरान टेरोकोट्टा व ऐसी अन्य वस्तुओं का इस्तेमाल करना चाहिए.” सलमान ख़ान की इस बात को सुनकर वहां मौजूद सभी बच्चों व अन्य लोगों ने ख़ूब तालियां बजाईं.

इस विशिष्ट कार्यक्रम का आयोजन भारत के छात्र संसद के सहयोग से किया गया था जिसमें मनपा और मुम्बई पुलिस ने भी अपनी भरपूर सहयोग दिया. उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम का मकसद महज़ गणेशोत्सव का जश्न मनाना नहीं, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल माहौल तैयार कर सबका भविष्य उज्ज्वल बनाने में अमूल्य योगदान दिया है. दिव्यज फ़ाउंडेशन की संस्थापक और ‘बच्चे बोले मोरया’ जैसी अनूठी पहल करने वाली अमृता फडणवीस इस मौके पर सलमान ख़ान द्वारा बच्चों को दी जा रहीं इको-फ़्रेंडली नसीहतों को सुनकर काफ़ी ख़ुश नज़र आ रही थीं. उनके चेहरे पर‌ दिख रही ख़ुशी इस बात का प्रमाण थी कि पर्यावरण संबंधी चिंताओं से बच्चे व आज की पीढ़ी के युवा ख़ूब वाकिफ़ हो रहे हैं.

इस ख़ास मौके पर सोनू निगम और कैलाश खेर ने मंच पर दिये अपने परफॉर्मेंस से वहां उपस्थित सभी बच्चों व बड़ों का दिल जीत लिया. उन्होंने धरती को हर-भरा बनाने के लिए बच्चों के प्रयासों की जमकर सराहना की और अपनी गायिकी से उन्हें खूब प्रेरित किया. इस मौके पर बच्चों और युवाओं ने भी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं.

उल्लेखनीय है कि इस विशेष अवसर पर माननीय मनपा  आयुक्त भूषण गगरानी, मुम्बई पुलिस के कमिश्नर  विवेक फणसाळकर, विशेष पुलिस आयुक्त देवेन भारती, विशेष चैरिटी कमिश्नर (मुम्बई) राम अनंत लिप्टे, प्रमुख पर्यावरण सचिव प्रवीण दरडे, अतिरिक्त मनपा आयुक्त (पूर्वी उपनगर) डॉ. अमित सैनी, अभय भुटाडा फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष अभय भुटाडा, अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, डोम एंटरटेनमेंट के प्रबंधक मज़हर नाडियादवाला, लोढ़ा फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती मंजू लोढ़ा, BJS के संस्थापक शांतिलाल मुथा जैसी गणमान्य हस्तियां भी मौजूद थीं.

अमृता फडणवीस की पहचान एक बैंकर, एक सिंगर और एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में होती है. उन्होंने पर्यावरणीय चिंताओं को देखते हुए इको-फ्रेंडली तरीके से गणेशोत्सव मनाने की गुहार लगाई है. वे कहती हैं, “बच्चों को जागरूक  बनाकर हम उनमें ज़िम्मेदारी के बीज बोते हैं जिससे धरती मां के प्रति उनके मन में एक किस्म से  आदर का निर्माण होता है. इस संबंध में उठाया गया कोई भी क़दम‌ मामूली नहीं है. समझदारी भरे फ़ैसलों से हम अच्छी तरह से इस धरती की रक्षा कर पाएंगे.”

‘बच्चे बोले मोरया’ और #MiKachraKarnarNahi अभियान के मद्देनज़र अमृता फडनवीस और दिव्यज फ़ाउंडेशन ने लोगों से गणपति विसर्जन के बाद 18 सितम्बर, 2024 को वर्सोवा के समुद्र तट की साफ़-सफ़ाई में अपना अहम  योगदान‌ देने‌ का आह्वान किया है.

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि एक प्रतिष्ठित समाज-सेवी अमृता फडणवीस की इस अनूठी पहल से गणेश चतुर्थी का त्यौहार इको-फ़्रेंडली से भी और अधिक विशेष हो गया है.

 

‘बच्चे बोले मोरया’ अभियान से अमृता फडणवीस ने सलमान ख़ान संग इको-फ़्रेंडली गणेशोत्सव मनाने संबंधी अनूठी पहल की, वरली के डोम एसव्हीपी स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन

“Zee5 और YouTube पर देखें ‘Loop 11:47’, Zee Café पर 22 जुलाई से एपिसोडिक डेब्यू!”

Zee Café, जो अपनी विविध और प्रीमियम कंटेंट के लिए जाना जाता है, अपने पहले डिजिटल सीरीज ‘Loop 11:47’ की शुरुआत के साथ देखने के अनुभव को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार है। यह शानदार साइ-फाई कॉमेडी थ्रिलर, जो हिंग्लिश में प्रस्तुत की गई है, विज्ञान कथा, कॉमेडी और थ्रिलर के तत्वों को बखूबी मिलाती है। इस सीरीज का प्रीमियर 5 जुलाई को Zee5 और Zee Café के YouTube चैनल पर हुआ, जिसने अपनी अनोखी कहानी और मजेदार किरदारों के साथ दर्शकों का दिल जीत लिया।

इसके सफल डिजिटल डेब्यू के बाद, अब ‘Loop 11:47’ 22 जुलाई को Zee Café चैनल पर प्रसारित होगी, जिससे दर्शकों को इस रोमांचक कहानी से जुड़ने का और भी बड़ा मौका मिलेगा। डिजिटल से टीवी फॉर्मेट में यह परिवर्तन एक व्यापक दर्शक वर्ग तक पहुंच सुनिश्चित करेगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस अद्भुत यात्रा का आनंद ले सकें।
“परिस्थितियों से थके हुए तीन निराश दोस्तों की कहानी है “लूप 11:47”। वरुण (आकाशदीप अरोड़ा) एक महत्वाकांक्षी संगीतकार है, जो अपने सपनों को साकार करने की जद्दोज़हद में है। निर्वाण (कबीर सिंह) कॉर्पोरेट जगत की दौड़ में शामिल है, लेकिन कहीं न कहीं असंतोष उसे घेरे रहता है। वहीं भाविक (केशव सदना) सोशल मीडिया की दुनिया का चमकता सितारा है, मगर चमक के पीछे की अधूरी जिंदगी उसे बेचैन करती है। ये तीनों जिंदगी की भागदौड़ से दूर एकांत झील की सैर पर निकलते हैं, लेकिन किस्मत उन्हें कहीं और ही ले जाती है।

अचानक उन्हें खुद को एक अजीब सी घटना में फंसा हुआ पाते हैं – एक ऐसा वक्त का फंदा, जहां से निकल पाना किसी जादू से कम नहीं। हर दिन वही सुबह, वही शाम, वही वाक़या…क्या ये सिलसिला कभी टूटेगा? क्या वरुण, निर्वाण और भाविक इस समय के चक्रव्यूह से बाहर निकल पाएंगे? ये सस्पेंस दर्शकों को सीरीज़ से बांधकर रखेगा।
लूप 11:47 दर्शकों को रोमांच और हंसी का ऐसा तूफान लेकर आने वाली है, जो उन्हें शुरू से आखिर तक बांधकर रखेगा। चाहे आप गहन नाट्य रूपांतरण पसंद करते हों, हल्के-फुल्के हास्य के दीवाने हों या दिमाग को घुमा देने वाले ट्विस्ट पसंद करते हों, यह सीरीज़ हर किसी के लिए कुछ ना कुछ लेकर आती है।


ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के चीफ क्लस्टर ऑफिसर श्री सम्राट घोष ने इस नई सीरीज़ के बारे में बताते हुए कहा:
“हमें Zee Cafe पर अपनी पहली फिक्शन सीरीज़ ‘लूप 11:47’ को लॉन्च करने की बेहद खुशी है। यह न सिर्फ युवा दर्शकों को रोमांचित करेगी बल्कि उन्हें हंसाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ेगी। Zee Cafe हमेशा से कुछ नया पेश करने में विश्वास रखता है और ‘लूप 11:47′ इसी परंपरा को आगे बढ़ा रही है।”


सीरीज़ के बारे में ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के चीफ चैनल ऑफिसर श्री ऋषि पारेख ने बताया:
“‘लूप 11:47’ ज़ी कैफे की नई सोच का एक बेहतरीन उदाहरण है। हम न सिर्फ दर्शकों को नया कंटेंट देना चाहते हैं बल्कि उसे उनकी भाषा में, उनके पसंद के हिसाब से परोसना चाहते हैं। ‘लूप 11:47’ उसी दिशा में एक कदम है। इसके अलावा हम युवाओं को आकर्षित करने के लिए लगातार नई पहल भी कर रहे हैं, जैसे Anime Fan Fest और ‘ब्रेकिंग बैड’ और ‘बेटर कॉल सॉल’ जैसी विदेशी सीरीज़ का हिंदी रूपांतरण। हमारा लक्ष्य है ऐसी सामग्री पेश करना जो न सिर्फ मनोरंजक हो बल्कि वैश्विक स्तर पर सफल कंटेंट का स्थानीय संस्करण देकर सांस्कृतिक दूरियों को भी पाट सके। ‘लूप 11:47’ एक ऐसी ही विशिष्ट सीरीज़ है जो ना सिर्फ युवा दर्शकों को बल्कि व्यापक दर्शक वर्ग को अपनी ओर खींचने में सक्षम होगी और ज़ी कैफे को देशभर में मनोरंजन का एक प्रमुख ठिकाना बनाएगी।”
5 जुलाई से Zee5 या Zee Café के YouTube चैनल पर ज़रूर आइएगा और लूप 11:47 के साथ एक अनोखे सफर पर निकलिएगा! 22 जुलाई से आप इसे Zee Café चैनल पर भी देख सकते हैं।

    

“Zee Café का साइ-फाई थ्रिलर ‘Loop 11:47’ Zee5 और YouTube पर हुआ प्रीमियर, 22 जुलाई से टीवी पर एपिसोडिक प्रसारण!”




पवन सिंह की रियल और रील लाइफ बनी भोजपुरी फिल्म ‘पावर स्टार’ का फर्स्ट रिलीज

भोजपुरी सिनेमा में पहली बार ऐसा हो रहा है कि किसी स्टार के जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म में खुद उसी अभिनेता ने खुद का किरदार जिया है। जी हाँ! यह भोजपुरी सिनेमा में पहली बार है जब पॉवर स्टार फ़िल्म में खुद  पावर स्टार पवन सिंह ने केंद्रीय भूमिका निभाई है। इस फिल्म में पवन सिंह और सुपरस्टार ऐक्ट्रेस मधु शर्मा की लाजवाब जोड़ी दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है। इससे पहले भी इनकी जोड़ी कई फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं। जब भी पवन सिंह और मधु शर्मा एक साथ स्क्रीन शेयर किये हैं, तो उनकी जोड़ी खूब पसंद की गई है। एक बार फिर वे एक साथ बहुचर्चित फिल्म ‘पावर स्टार’ लेकर आ रहे हैं, जिसका फर्स्ट लुक सोशल मीडिया में जारी किया गया है।

पावर स्टार का फर्स्ट लुक टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिसियल इंस्टाग्राम एकाउंट से रिलीज किया गया है। फिल्म के इस फर्स्ट लुक में पवन सिंह हैंडसम लुक में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में दिखाया गया है कि पवन सिंह फुल टीशर्ट और जींस पहने हुए गुस्से में खड़े हैं। उनके आगे दो आदमी अपना चेहरा ढके हुए पवन सिंह पर अटैक करने के पोज में दिख रहे हैं। बैक ग्राउंड में रात के अंधेरे को लाईट का उजाला चीरता हुआ प्रतीत हो रहा है। कुल मिलाकर पॉवर स्टार फ़िल्म का यह फर्स्ट लुक काफी अट्रैक्टिव और शानदार बनाया गया है, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। साथ ही पवन सिंह इस लुक की खूब प्रशंसा की जा रही है। फर्स्ट लुक के इस पोस्टर की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।

सूत्रों से पता चला है कि फ़िल्म पवन सिंह की लाइफ स्टाइल पर आधारित है, रीयल लाइफ में जैसे पवन सिंह हैं, वैसे ही इस फ़िल्म में भी वे दिखेंगे। इस फिल्म की शूटिंग के समय से ही लोग पवन सिंह का नाम न लेकर पावर स्टार ही बुलाने लगे हैं। इस फ़िल्म के निर्माण में निर्माता मधु शर्मा और समीर आफताब ने दिल खोलकर खर्च किया है। उनका उद्देश्य इस फ़िल्म से पैसा कमाना नहीं बल्कि सबको एक अच्छी फ़िल्म दिखाना है। उन्होंने बड़ा रिस्क इसीलिए लिया है ताकि भोजपुरी सिनेमा का ग्राफ ऊँचाई छुए। वहीं फ़िल्म निर्देशक फ़िरोज़ ख़ान की बात करें तो उन्होंने इस फिल्म का बहुत ही उम्दा डायरेक्शन किया है। उनकी और पवन सिंह की ट्यूनिंग बहुत अच्छी है, उन्होंने पवन सिंह की लाइफ स्टाइल को बहुत ही अच्छे से प्रेजेंट किया है।

गौरतलब है कि मैड्ज मूवीज बैनर के तले बिग स्केल पर बनाई गई भोजपुरी फिल्म ‘पावर स्टार’ के प्रोड्यूसर मधु शर्मा और समीर आफ़ताब हैं, जिन्होंने बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म का निर्माण किया है। इस फ़िल्म के निर्देशन की कमान निर्देशक फिरोज खान ने संभाला है, उन्होंने हार्ट टचिंग फ़िल्म की मेकिंग किया है। इस फ़िल्म के स्टार कास्ट की बात की जाय तो इसमें पवन सिंह, मधु शर्मा, पीयूष सुहाने, मनोज सिंह ‘टाइगर’, प्रकाश जैस, युगांत पांडे, संजय वर्मा, अजय पटेल, इंद्रेश त्रिपाठी, उजैर खान, हेमलाल कौशल, सुजीत सार्थक, अभिषेक नजर आएंगे। साथ ही साथ ऋतु सिंह, रक्षा गुप्ता, डिंपल सिंह, आस्था सिंह की विशेष उपस्थिति इस फ़िल्म में होगी। फ़िल्म के डीओपी वासु हैं। कॉन्सेप्ट और कहानी समीर आफ़ताब ने लिखा है।

फिल्म के पीआरओ ब्रजेश मेहर, रामचन्द्र यादव हैं। पटकथा, संवाद जावेद अहमद ने लिखा है। जंगली म्यूज़िक टीम मंदार ठाकुर, गौरी यादवाडकर, नीलकंठ पंडित हैं। संगीतकार मधुकर आनंद, प्रियांशु सिंह, सरगम ​​आकाश ने गीतकार विनय बिहारी, आशुतोष तिवारी, रोशन सिंह विश्वास, प्रिंस प्रियदर्शी के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है। एडीटर गुरजेंट सिंह, एक्शन मास्टर  एस. मल्लेश, कोरियोग्राफर संजीव शर्मा, प्रसून यादव, राहुल हैं।  कार्यकारी निर्माता मनोज रावले, लाइन प्रोड्यूसर रिजवान खान, आर्ट डायरेक्टर शेरा हैं। कॉस्ट्यूम विद्या – विष्णु का है। इस फ़िल्म का म्यूज़िक बहुत जल्द टाइम्स म्यूज़िक भोजपुरी ( जंगली म्यूज़िक) पे रिलीज़ होने वाला हैं ।

https://www.instagram.com/p/C8iw4UZy5Lc/

पवन सिंह की रियल और रील लाइफ बनी भोजपुरी फिल्म ‘पावर स्टार’ का फर्स्ट रिलीज

Moonmoon Chakraborty Is A Multi-Talented Person, She Excels In Acting, Dancing, Fashion Designing And Modelling

Moonmoon chakraborty is from kolkotta background but she has grown up in Mumbai since childhood and has received education here. Soon her web series, music video and short film are going to be released. She is working in many projects. She is busy in the field of acting.

She has a company named ‘Style Agent’. She is also working in many projects under the banner of this company. She has been honored with many awards as a fashion designer, model and actress. Recently she  was honored by Mannara Chopra in Bangkok by India International Influencer Award 2024 , where  actress Noza Sheikh was show stopper, Sunita S Bawa was creative and Rajesh Rai did the videography, also honored by Isha Koppikar in Bollywood Lifestyle.

She has been honored with Dadasaheb Phalke Award, Bollywood Legend by KCF, Rashtriya Ratna Samman, Bollywood Iconic Award, which she has received from legends like famous singer Kumar Sanu and Padma Shri Udit Narayan.

Moonmoon has worked in Bengali films as a  second lead. She has done modeling and fashion shows, after that she is working in the film industry in Mumbai. She has appeared in music videos of many companies like T Series. Her music video named ‘Sundari’ is yet to be released.

Moonmoon   has worked in advertisements of many saree, jewellery and Indian clothing brands. Moonmoon   Chakraborty is a multi-talented person. She excels in acting, dancing, fashion designing and modelling. She is a good swimmer, adept at cooking at a different and professional level and is also adept at Judo Karate.

Moonmoon  always likes to do and learn something new. Moonmoon is proficient in Kathak dance and is also very good at hip-hop and Bollywood dance. She has done a course in fashion designing and has her own brand in which designer clothes are made for many celebs and film actors. So many bollywood Actresses  has also worn designer clothes made by her. She has also learned a course in cooking and love it.

Moonmoon  Chakraborty is a big fan of the acting of actors Shahrukh Khan, Salman Khan, Priyanka Chopra and Nawazuddin Siddiqui. She likes hot, bold and glamorous roles. Moonmoon  likes to do something new and different. She always keeps learning something new. She says that you should never give up, there is talent hidden inside you, recognize it.

Actress Moonmoon   has a positive mindset, self-respect and religious. She is a very dedicated and dedicated person towards work. She does not give up easily. Moonmoon   says that if you decide to work in a particular business or field and are not able to succeed, then in such a situation, work patiently and think with a calm mind what will be right for you. Because not everyone gets success in the first attempt.

There is no dearth of options to move forward in this life, you will find some way or the other, just have faith in your skills and yourself. Always stay positive and do meditation. Because according to Newton’s law, for every action there is an equal and opposite reaction, similarly whatever you give to this universe it will definitely come back to you.

Moonmoon Chakraborty Is A Multi-Talented Person, She Excels In Acting, Dancing, Fashion Designing And Modelling

Start Your Business Journey In INDIA With Confidence!

Download Our FREE E-Book: “Comprehensive Guide to Setting Up a Business in India”

Ready to turn your business idea into reality? Our e-book is your ultimate roadmap to navigate the complexities of setting up and growing your business in India.

What You’ll Get Inside:

Step-by-Step Registration Guide: Simplified process to register your business

Legal & Regulatory Checklist: Stay compliant with all necessary regulations

Taxation Essentials: Understand the tax landscape and save money

Business Structure Tips: Choose the best structure for your business

Growth Strategies: Proven tactics to scale your business successfully

Exclusive Offer:

Get a personalized guided call with our expert consultants for just Rs 299! This limited-time offer is designed to provide you with tailored advice and actionable insights to kickstart your business journey.

Don’t Miss Out on This Opportunity!

Download Your FREE E-Book Now!

https://tally.so/r/mZVzqe/

Secure Your Expert Consultation for Just Rs 299!

https://rzp.io/l/wxfrJdlv6g/

Transform your business dream into reality with the right guidance and resources. Act now!

Start Your Business Journey In INDIA With Confidence!

M4M (मोटिव फॉर मर्डर) हिंदी टाइटल टीज़र मुंबई में प्रसिद्ध निर्देशक निर्माता केसी बोकाडिया, मोहन वडलापटला, राकेश सबरवाल, जो शर्मा यूएसए, संबीत आचार्य द्वारा हुआ लॉन्च

निर्माता मोहन वडलापटला फिल्म एम4एम (मोटिव फॉर मर्डर) से निर्देशक बन गये हैं। लोकप्रिय अमेरिकी अभिनेत्री जो शर्मा (यूएसए) इस फिल्म में नायिका की भूमिका निभा रही हैं, और उड़ीसा के सुपर स्टार संबीत आचार्य नायक की भूमिका निभा रहे हैं। मोहन मीडिया क्रिएशन्स और जो शर्मा मैकविन ग्रुप यूएसए द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित इस फिल्म के लिए मोहन वडलापटला, जो शर्मा और राहुल अडबाला ने कहानी लिखी है। स्टार निर्माता दिल राजू ने तेलुगु में इस फिल्म का टाइटल टीज़र लॉन्च किया था।

मुम्बई के हॉपअप में 20 दिसम्बर 2023 को भव्य रूप से इस फ़िल्म का हिंदी टाइटल और टीज़र लॉन्च किया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में विख्यात निर्माता निर्देशक के सी बोकाडिया, वेल विशर राकेश सबरवाल और फ़िल्म गदर 2 फेम ऎक्टर गौरव चोपड़ा मौजूद थे। सभी ने फ़िल्म के टीज़र को खूब सराहा जो एक जिज्ञासा और उत्सुकता जगाती है। इस मौके पर कुमार मोहन और सेलेब्रिटी मैनेजर सीमा बुंधेला सहित कई मेहमान उपस्थित रहे।

एम4एम फिल्म को हिंदी और साउथ लैंगुएज सहित 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा, खासकर भारत में बॉलीवुड और टॉलीवुड में इसको रिलीज किया जाएगा साथ ही अंग्रेजी भाषा मे अमेरिका में भी रिलीज की जाएगी। इस फिल्म का संपादन आनंद पवन ने बेहतरीन तरीके से किया है। बेहतरीन संगीतकार वसंत हैं जबकि महान कैमरामैन के रूप में संतोष शनामोनी हैं।

फ़िल्म की हीरोइन जो शर्मा (यूएसए) और हीरो संबीत आचार्य हैं।

फ़िल्म की तकनीकी टीम इस प्रकार है बैनर: मोहन मीडिया क्रिएशन्स, जो शर्मा मैकविन ग्रुप यूएसए

कहानी: मोहन वडलापटला, जो शर्मा, राहुल अडबाला

पटकथा और निर्देशन: मोहन वडलापटला

संगीत: वसंत इसाईपेट्टई

डीओपी: संतोष शनामोनी, संपादन: पवन आनंद, डीआई: डिजी क्वेस्ट, वीएफएक्स: पवन, साउंड डिजाइनर: सागर

बॉम्बे, पीआरओ: वंडर वेब वर्ल्ड लकी, निर्देशन विभाग: राहुल अडबाला, हरि किशन, सुभाष सिरीपेल्ली

विशेष धन्यवाद: निर्माता निर्देशक राकेश सबरवाल, सुभलेखा सुधाकर, एसएनएस वासु, गौरव अग्रवाल, मनीष, श्रीधर चिल्लारा, सांगा कुमार, हरि किशन, पीएलके रेड्डी.

   

M4M (मोटिव फॉर मर्डर) हिंदी टाइटल टीज़र मुंबई में प्रसिद्ध निर्देशक निर्माता केसी बोकाडिया, मोहन वडलापटला, राकेश सबरवाल, जो शर्मा यूएसए, संबीत आचार्य द्वारा हुआ लॉन्च