Devendra Tiwari RINKU National President Bharatiya Kisan Manch And Bharatiya Gau Seva Parishad

Father’s Late. Jagdish Prasad Tiwari

Place of Birth -Village Nevaji Kheda, Rahimnagar Padiana Post Harauni, Lucknow, Uttar Pradesh

Business and Office Agriculture, Hospitals and Group of Paramedical Colleges Indian Institute of Paramedical Sciences

C4 Cinder Dump Complex Alambagh Lucknow

Date of Birth-06 October 1983

Religion-Hindu

Bachelor of Education

Social works- Protesting against cow slaughtering (Gau-seva), continuously raising voice for the problems of farmers & cows.

Free medical services for poor families, PIL/RTI activist.

 

Devendra Tiwari “Rinku” National President Bharatiya Kisan Manch And Bharatiya Gau Seva Parishad

अशफाक खोपेकर द्वारा लिखित किताब “सच्चाई” की लॉन्चिंग पार्टी में कई विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

अशफाक खोपेकर द्वारा लिखित किताब “सच्चाई” की लॉन्चिंग पार्टी में कई विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

अशफाक खोपेकर द्वारा लिखित पुस्तक “सच्चाई” की लॉन्चिंग पार्टी मुम्बई में रखी गई जहां लेखक के अलावा सिंगर उस्ताद गुलाम अब्बास खान, एसीपी नीलेश सावंत, सचिन तेंदुलकर के हमशक्ल, ऎक्टर मॉडल हम्द खान सहित कई मेहमान मौजूद रहे।

सचिन तेंदुलकर के हमशक्ल ऎक्टर ने कहा कि अशफाक जी हमें छोटे भाई की तरह मानते हैं। उनकी किताब के प्रकाशित होने पर उन्हें हार्दिक बधाई। वह बहुत अच्छा लिखते हैं।

ग़ज़ल सिंगर उस्ताद गुलाम अब्बास खान ने कहा कि अशफाक खोपेकर फ़िल्म आर्टिस्ट्स, टेक्नीशियन की भलाई और उनके हित मे लगातार कार्य करते आ रहे हैं। वह दादा साहेब फाल्के फ़िल्म फाउंडेशन अवार्ड्स के अध्यक्ष हैं। उन्होंने इस किताब के जरिये अपने अनुभव, जज़्बात और भावनाओं को कहने की कोशिश की है। मैं उनकी लिखी गज़लों को कम्पोज़ करके गाऊंगा और उन्हें एक अल्बम के रूप में रिलीज किया जाएगा।

ऎक्टर मॉडल हम्द खान ने कहा कि अशफाक खोपेकर मेरे मेंटर, गुरु, गाइड हैं। वह बहुत अच्छे लेखक हैं और उनकी किताब सच्चाई उनके दिल के बेहद करीब है। लोग इस किताब को पढ़कर प्रेरणा ले सकते हैं क्योंकि इसमें दुनिया और ज़िंदगी की सच्चाई बयान की गई है। सभी से अपील करूंगा कि ये किताब अवश्य पढ़ें, आपको सबक हासिल होगा। 2020 में लॉक डाउन के दौरान मेरी उनसे मुलाकात हुई और उनसे मैंने सब्र करना, अच्छा सुलूक करना सीखा है। अशफाक भाई ने हमेशा मुझे सही दिशा दिखाई है।

किताब सच्चाई की लॉन्चिंग पार्टी के अवसर पर अशफाक खोपेकर ने कहा कि मेरी एक आदत है कि मैं रोज़ चार लाइन का विचार लिखता हूँ। उसमें दुनिया और ज़िंदगी की हकीकत बयान की जाती है। इन्हीं विचारों को एकत्रित करके मैंने किताब का रूप दिया है सच्चाई। और यह सीरीज का रूप होगा यह पहली सिरिज है ऐसी 9 सीरीज आएगी। मेरा उद्देश्य लोगों तक अच्छी बातें पहुंचाना है चाहे वह कविता, शेर या ग़ज़ल के रूप में हो या पुस्तक के रूप में। इसमें इंसानियत दोस्ती प्यार के बारे में विचार हैं। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो इंसान खुद बनाता है लेकिन उसे आखिर तक निभाता है। इंसानियत सबसे आगे होती है यही ख्याल रखते हुए मैं जीवन गुजारता हूँ।

एसीपी नीलेश सावंत अशफाक खोपेकर द्वारा लिखित गणपति बप्पा की आरती को रिकॉर्ड करके इस गणपति के अवसर पर रिलीज करने जा रहे हैं।

जीवन के उसूल सिखाने वाली और प्रेरणा देने वाली “सच्चाई” एक बेहतरीन किताब है। जो फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है।

अशफाक खोपेकर दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन के अध्यक्ष हैं। वह वर्षो से दादा साहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड का भव्य रूप से आयोजन करते आ रहे हैं।

 

 

अशफाक खोपेकर द्वारा लिखित किताब “सच्चाई” की लॉन्चिंग पार्टी में कई विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति



बिहार की भाषाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर भाषा में करूंगा फिल्म : रत्नाकर कुमार

पटना: वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स के प्रमुख रत्नाकर कुमार ने पटना में आयोजित बिहार की भाषा और साहित्य उत्सव “आखिर बिहार उत्सव 2023” में कहा कि अपनी भाषा या लोकभाषाओं की फिल्म बनने के लिए मेकर्स के अंदर मजबूत इच्छा शक्ति का होना नितांत आवश्यक है। रत्नाकर कुमार ने कहा कि आखिर जैसा कार्यक्रम का आयोजन लोकभाषाओं को बढ़ावा देने के लिए जरूरी है। इससे बिहार की भाषाओं की समस्याओं से रूबरू होंगे और बिहार की भाषाओं को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे विमर्श का आयोजन जरूरी है। रत्नाकर कुमार ने इस मौके पर बिहार की भाषाओं को आगे बढ़ाने के लिए सभी भाषाओं में फिल्म बनाने की घोषणा की।

रत्नाकर कुमार ने कहा कि मैं मुजफ्फरपुर से आता हूँ और जब मैंने फिल्म बनानी शुरू की थी, तब मेरे ही घर में माँ ने कहा था कि  यह तो हमारी भाषा नहीं है। इसके बाद हमने फिल्म में बदलाव लाने की सोची। आज वो टाइम आ गया, जब हम वो फिल्में बना रहे हैं, जो अपने घरों में देख सकें। उन्होंने कहा कि किसी भी बदलाव लाने के लिए पहले खुद बदलना होगा। उसके बाद अपने लोगों को बताना होगा। इसके लिए हमें मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा कि बिहार की भाषाओं के लिए दुखद ये रहा कि बिहार के बॉलीवुड के किसी कलाकार से समर्थन नहीं आया। वहीं रत्नाकर कुमार ने बताया कि अभी मेरी 9 फिल्मों की घोषणा हुई है, जिसमें हमने 1 भोजपुरी रखी है, बाकी मैंने उन फिल्मों की घोषणा की, जो आम बोल चाल की भाषा है और घरों में बोली जाती है। उसमें मगही भी है।

बिहार की भाषाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर भाषा में करूंगा फिल्म : रत्नाकर कुमार

फिजियोथेरेपी चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए डॉ. राजीव सिंह को मिला गोल्ड मेडल

पटना : देश के जाने माने फिजियोथेरेपिस्ट व साईं हेल्थ केयर वेलनेस सेंटर पटना के निदेशक डॉ राजीव कुमार सिंह को चिकित्सा के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए बिहार रेजिमेंट सेंटर द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। डॉ राजीव को ये सम्मान बिहार रेजिमेंट सेंटर दानापुर में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान दिया गया। इस सम्मान उन्हें बिहार रेजीमेंट सेंटर दानापुर के सेंटर हेड ब्रिगेडियर जसपाल के हाथों फिजियोथेरेपी चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए मिला।

डॉ राजीव देश के जाने माने फिजियोथेरेपिस्ट हैं। फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में डॉ राजीव ने देश विदेशों सहित देश के कई अभिनेता,नेता व क्रिकेटर को अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

उक्त सम्मान से उत्साहित डॉ राजीव कुमार सिंह ने कहा छोटे से गाँव से निकल कर इस मुकाम तक पहुचना संघर्षपूर्ण रहा।इस वर्ष विश्व फिजियोथेरेपी दिवस हमारे लिए सदैव यादगार रहेगा। चिकित्सा के क्षेत्र योगदान देने पर स्वर्ण पदक प्राप्त करना हमारे और हमारे परिवार के लिए अत्यंत सौभाग्यशाली क्षण है। बिहार में फिजियोथेरेपिस्ट बनना और सैनिकों के साथ काम करना अपने आप में गौरवशाली है। मैं बिहार रेजिमेंट सेंटर, दानापुर में सैकड़ों सैनिकों का इलाज करने पर खुद को भाग्यशाली समझता हूँ की मुझे देश की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस सम्मान पर डॉ. राजीव सिंह ने बिहार रेजीमेंट सेंटर दानापुर का भी दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह मेरे जीवन का सबसे यादगार क्षण है जिसमें मुझे देश सेवा करने का मौका मिला। यह अवॉर्ड हमारे फील्ड और बिहार के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि मैंने सैकड़ों जवानों को अपने फिजियोथेरेपी चिकित्सा से ठीक किया है। और आगे भी देश सेवा के लिए निरंतर कार्य करता रहूँगा।

उन्होंने आगे बताया कि फिजियोथेरेपी के जरिए गठिया, रीढ़ की हड्डी में चोट जैसी बीमारियों का इलाज संभव है। इसका कोई साइड इफेक्ट भी नही होता है। आज भाग दौड़ की ज़िंदगी मे फिजियोथेरेपी आम जीवन मे अति महत्वपूर्ण हो गया है। जहाँ बिना दवा के ज्यादातर बीमारियों को जड़ से खत्म किया जा सकता है। अक्सर लोग फिजियोथेरेपी बीच मे ही छोड़ देते है। ऐसा करने से आपको पूरा लाभ नही मिल पाता। इसमे कई सेशन होते हैं जिन्हें पूरा करना जरूरी है। आप चाहते हैं कि इसका लाभ लंबे समय तक हो तो सभी सेशन को पूरा करे।

फिजियोथेरेपी चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए डॉ. राजीव सिंह को मिला गोल्ड मेडल

Indo Tajikistan Cultural Forum Launched To Strengthen Bilateral Ties

New Delhi,6th Sept. 2023:  In a historic and momentous initiative aimed at fostering deeper cultural bonds and strengthening diplomatic ties between the two nations, the International Chamber of Media and Entertainment Industry (ICMEI), in collaboration with the Embassy of Tajikistan, proudly inaugurated the Indo-Tajikistan Film & Cultural Forum.

The launch of this significant forum, celebrated with great enthusiasm and camaraderie, took place at the Embassy of Tajikistan in New Delhi, heralding a new chapter in the already cordial and enduring relationship between India and Tajikistan.

His Excellency Lukmon Bobokalonzoda, Ambassador of Tajikistan to India, expressed his optimism for the future, stating, “India and Tajikistan have a wonderful relationship, and to enhance the value of our relations, we have planned to launch the Indo-Tajikistan Film and Cultural Forum to develop and promote relations between the two countries through art and culture. Today is an auspicious day as we embark on this remarkable journey.”

Spearheading this endeavour, Sandeep Marwah, President of ICMEI and the visionary founder of Noida Film City, was nominated as the Chair of the Indo-Tajikistan Film & Cultural Forum. His unparalleled dedication to the world of media and entertainment, coupled with his commitment to fostering international cooperation, made him the ideal candidate to lead this prestigious initiative.

In a touching gesture of mutual respect and collaboration, ICMEI and Sandeep Marwah presented the patronship of the Indo-Tajikistan Film & Cultural Forum to  His Excellency Lukmon Bobokalonzoda, Ambassador of Tajikistan to India reaffirming their commitment to working hand-in-hand to promote cultural exchange, artistic collaboration, and mutual understanding between India and Tajikistan.

The Indo-Tajikistan Film & Cultural Forum will serve as a dynamic platform for artists, filmmakers, cultural enthusiasts, and diplomats from both nations to come together, share their unique perspectives, and create cultural bridges that transcend borders. Through a wide array of artistic endeavours, including film festivals, art exhibitions, music concerts, and more, the forum aims to celebrate the rich cultural tapestry of India and Tajikistan while nurturing enduring friendships and partnerships.

This initiative marks a significant milestone in the longstanding and amicable relations between India and Tajikistan, opening new avenues for cooperation, cultural exchange, and shared creativity.

Indo Tajikistan Cultural Forum Launched To Strengthen Bilateral Ties

रिकवर्स एकेडमी मिस यूनिवर्सल 2023 का ऑडिशन एसएनडीटी कॉलेज जुहू, मुंबई में आयोजित हुआ

रिकवर्स एकेडमी मिस यूनिवर्सल का आखिरी ऑडिशन 1 सितंबर, 2023 को उषा मित्तल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, एसएनडीटी यूनिवर्सिटी, जुहू, मुंबई में आयोजित किया गया। इसमें लगभग 60 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 22 का फाइनल ऑडिशन लिया गया। रिकावर्स मिस यूनिवर्सल 2023 के आयोजक श्री संजीव कुमार और श्री यूसुफ शाकिर भी वहां जूरी मेम्बर्स में शामिल थे। कॉलेज प्रबंधन की ओर से प्राचार्य डॉ. योगेश नेरकर, वरिष्ठ टीचर्स सुश्री अतिया कसमानी और हंसा कोसावी भी वहां मौजूद थीं।

यहां कई लोगों को विशेष धन्यवाद दिया गया जिनमें इंस्टिट्यूट के सांस्कृतिक प्रमुख श्री यशवन्त काले का नाम उल्लेखनीय है। मेकअप सिया मेकअप मंत्रा द्वारा किया गया, कॉलेज को-ऑर्डिनेशन रोहित द्वारा किया गया। अभिनेत्री और मॉडल राधिका चौहान को विशेष धन्यवाद दिया गया। ऑडिशन में ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड, ब्लॉसम कोचर, द लंदन स्कूल ऑफ मेकअप, फैशन हेराल्ड मैगज़ीन, काजल एटेलियर डिजाइनर और मैलोन फैशन वर्ल्ड का विशेष सपोर्ट प्राप्त रहा ।

   

रिकवर्स एकेडमी मिस यूनिवर्सल 2023 का ऑडिशन एसएनडीटी कॉलेज जुहू, मुंबई में आयोजित हुआ

Businessman Rupesh Pandey From Bihar With Charming And Pleasant Personality Who Is Enthusiastic – Amiable And Generous

Rupesh  Pandey born dated 18th August, 1992, young businessman from Bihar with Charming and Pleasant Personality who is Enthusiastic, Amiable and Generous.

This should be Noted that when there were already Banking & Non-Banking Services Existing in market which already had earned Name & Fame, It was very challenging to bloom out from it. However, with his firm determination to grow and provide the ease of ifinancial services to all who are in necessity, he works his fingers to the bone and accepted challenge to raise.

In a span of very short time and very young age his current remarkable net worth is 300 million USD. He is also contributing in social activities and spending his most time in serving the poor and Needy People.

Achievements: –

  • Dec 2021 – Dadasaheb Phalke ICON Award Films (DPIAF) 2021 – Young and Dynamic Businessman Award 2021
  • April 2022 – Green Cinema Award 2022 – Rising Businessman of the Year 2022
  • Oct 2022 – Champions of Change 2022 – Chandigarh
  • Nov 2022 – Pride of Bettiah – Bihar Gaurav Puraskar
  • Bihar – Forest Brand Ambassador
  • August 2023 – Dadasaheb Phalke ICON Award (DPIAF) 2023

  

Businessman Rupesh Pandey From Bihar With Charming And Pleasant Personality Who Is Enthusiastic – Amiable And Generous

Renowned Filmmaker Rahul Rawail Shares Insights In Master Class At AAFT School Of Cinema

New Delhi,4th September, 2023 – The AAFT School of Cinema, a leading institution in the world of film education, had the privilege of hosting the legendary filmmaker Rahul Rawail. Known for directing blockbuster hits such as “Betaab,” “Arjun Pandit,” “Love Story,” and many more, Rahul Rawail visited Marwah Studios in Noida Film City to impart his vast knowledge and experience in Indian cinema to the eager students.

Rahul Rawail’s journey in the world of cinema began as an assistant to the iconic filmmaker Raj Kapoor. During his master class, he eloquently shared his experiences of learning the art of filmmaking under the tutelage of the legendary Raj Kapoor. Reflecting on his own journey, he spoke passionately about the importance of dedication and hard work in the pursuit of a successful career in the film industry.

Addressing the students, Rahul Rawail emphasized the significance of being attentive and regular in their pursuit of knowledge at AAFT School of Cinema. He remarked, “You are at the right place. This is one of the best institutions in the world. You need to be attentive and regular to be part of the learning process.”

During the interactive session, Mr. Rawail also introduced his book, “Raj Kapoor – A Master at Work,” in which he chronicles his remarkable journey alongside Raj Kapoor, shedding light on the nuances of filmmaking and the invaluable lessons he learned from the legendary director.

Responding to questions from the enthusiastic cinema students, Rahul Rawail reiterated the importance of passion in creating a name for oneself in the film industry. He emphasized, “Nothing comes easy. You have to be hardworking and passionately work on your projects to create a name for yourself.”

The master class was conducted by Dr. Sandeep Marwah, President of Marwah Studios, who shared his own insights and motivated the students to make the most of their education at AAFT. Dr. Marwah expressed his vision for the institution, stating, “After 30 years, we need to prove that AAFT has the best ways to educate and train students in cinema.”

The visit of Rahul Rawail and the enlightening master class added another dimension to the educational experience at AAFT School of Cinema, reaffirming its commitment to nurturing the next generation of filmmaking talent.

Renowned Filmmaker Rahul Rawail Shares Insights In Master Class At AAFT School Of Cinema

रॉनी रॉड्रिग्स ने शिक्षा क्षेत्र में रखा कदम, पीबीसी एजुकेशन एंड फाइनेंशियल सर्विसेज प्रा. लि. किया लॉन्चस्पेशल गेस्ट निर्माता धीरज कुमार, दर्शन कुमार, नायरा बनर्जी, पंकज बेरी, आरती नागपाल, दिलीप सेन

विख्यात बिज़नसमैन और सिनेबस्टर मैगज़ीन के ओनर रॉनी रॉड्रिग्स ने अब शिक्षा के क्षेत्र में कदम रख दिया है। उन्होंने मुम्बई के जे डब्ल्यू मेरिएट होटल में हुए एक शानदार प्रोग्राम में पीबीसी एजुकेशन एंड फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को लॉन्च किया। इस अवसर पर यहां स्पेशल गेस्ट के रूप में निर्माता निर्देशक धीरज कुमार, ऎक्टर दर्शन कुमार, अभिनेत्री नायरा बनर्जी, दिलीप सेन, पंकज बेरी, आरती नागपाल सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं। डॉ. राजा रॉय चौधरी पीबीसी एजुकेशन एंड फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख सलाहकार हैं।

मुम्बई के सांताक्रूज में स्थित पीबीसी एजुकेशन एंड फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद रॉनी रॉड्रिग्स ने इस पांच सितारा होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ भव्य रूप से इस कंपनी को लॉन्च किया।

रॉनी रॉड्रिग्स ने कहा कि आज के समय मे भारी संख्या में भारत के छात्र उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का विकल्प चुनते हैं। लेकिन वहां जाने के बारे में निष्पक्ष और ईमानदार सलाह मिलना मुश्किल होती है जिसके कारण छात्रों और उनके पैरेंट्स, अभिभावकों को अनावश्यक रूप से भारी रकम खर्च करनी पड़ती है। ऐसा भी देखा जा रहा है कि कई कंसल्टेंसी सेवाएँ इच्छुक छात्रों और उनके अभिभावकों को आखिरी समय में ज्यादा पैसे की मांग करते हुए धोखा देती हैं। खुद मैंने एक स्टूडेंट के साथ ऐसा होता देखा जहां उससे कुछ और रकम का खर्च बताया गया था मगर आखरी लम्हों में और 20-25 लाख रुपए की मांग कर ली गई। ऐसे हालात में अभिभावक एक और लोन के बोझ तले दब जाते हैं। ऐसी परिस्थितियों में हमने पीबीसी एजुकेशन एंड फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड शुरू करने का फैसला लिया, यह कंपनी वास्तविक, प्रामाणिक और साथ ही ईमानदार सेवाएं प्रदान करेगी। हमारा स्लोगन है “हम ईमानदारी में विश्वास करते हैं।”

बता दें कि इस सर्विसेज में कोई छिपी हुई लागत नहीं होगी। उनकी सेवाओं के लिए नाममात्र एकमुश्त शुल्क लिया जाएगा। इस कंपनी के द्वारा सक्षम छात्रों को बिना किसी कठोर नियम और शर्तों के लोन देकर सहायता करने की भी योजना है।

यहां आए प्रमुख अतिथियों निर्माता धीरज कुमार, ऎक्टर दर्शन कुमार, अभिनेत्री नायरा बनर्जी, दिलीप सेन, पंकज बेरी और आरती नागपाल ने रॉनी रॉड्रिग्स को इस नई और महत्वपूर्ण पहल के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और कहा कि विदेश में छात्रों को पढ़ाई को लेकर जो तरह तरह की चिंताएं होती हैं उनके पैरेंट्स के लिए जो मुश्किलें होती हैं यह कंपनी इन तमाम समस्याओं का समाधान आसानी से निकालेगी। इस अवसर पर रॉनी रॉड्रिग्स ने सभी विशिष्ट अतिथियों को प्यार के प्रतीक के रूप में कंपनी का लोगो अंकित 50 ग्राम चांदी का सिक्का भेंट किया।

कम्पनी के पास कई विशेषज्ञ हैं जैसे श्री रवि राजा, डीन पीजी कैंपस और डायरेक्टर डिपार्टमेंट ऑफ लॉ, प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, इंदौर। उनके पास शैक्षणिक क्षेत्र में जबरदस्त अनुभव है जो छात्रों के लिए काफी मददगार साबित होगा।

कंपनी के सुचारू कामकाज के लिए अमेरिका और सिंगापुर में कंपनियों को जोड़ा गया है। अगली कड़ी में यूके, कनाडा, यूरोप हैं।

अमेरिका के कार्यालय के लिए डॉ. किरण कदम स्थानीय निदेशक हैं जो आईआईटी स्नातक हैं। सिंगापुर में, श्री धर्मराज थंगराज संचालन संभालेंगे। वह योग्य इंजीनियर हैं। शैक्षिक क्षेत्र में अच्छा अनुभव रखने वाले श्री थंगराज का ज्ञान और विशेषज्ञता छात्रों के लिए उपयोगी होगी।

रॉनी रॉड्रिग्स अमेरिका और सिंगापुर की कंपनियों अर्थात पीबीसी एजुकेशन एंड फाइनेंशियल सर्विसेज एलएलसी (यूएसए) और पीबीसी एजुकेशन एंड फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, (सिंगापुर) में डायरेक्टर हैं।

भारत में निशा वर्मा काम संभालेंगी। कीर्तिकुमार कदम, तीन कंपनियों यानी पीबीसी एजुकेशन एंड फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, पीबीसी एजुकेशन एंड फाइनेंशियल सर्विसेज एलएलसी (यूएसए) और पीबीसी एजुकेशन एंड फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, (सिंगापुर) में निदेशक हैं। वह मुंबई कार्यालय में कामकाज संभालेंगे। सुश्री नाजनीन बराय एजुकेशनल लोन के संबंध में छात्रों का मार्गदर्शन करेंगी और अभिभावकों को परामर्श देंगी।

सुज़ाना अलफोंसो मार्केटिंग का बोर्ड संभालेंगी और दिपेश सोमैया ट्रैवेल पार्टनर रहेंगे जो वीज़ा, टिकट में सहायता करेंगे।

मुंबई प्रतिनिधी रमाकांत मुंडे

 

रॉनी रॉड्रिग्स ने शिक्षा क्षेत्र में रखा कदम, पीबीसी एजुकेशन एंड फाइनेंशियल सर्विसेज प्रा. लि. किया लॉन्चस्पेशल गेस्ट निर्माता धीरज कुमार, दर्शन कुमार, नायरा बनर्जी, पंकज बेरी, आरती नागपाल, दिलीप सेन



रायपुर में एएएफटी यूनिवर्सिटी के नए शैक्षणिक सत्र का अनावरण, बॉबी देओल रहे मुख्य अतिथि

हम एक और अच्छी खबर लेकर आए हैं। एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन (एएएफटी) ने अपनी उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जोड़ ली है, क्योंकि रायपुर में एएएफटी विश्वविद्यालय ने एक भव्य उद्घाटन समारोह में अपने 2023 शैक्षणिक सत्र का अनावरण करते हुए नई शुरुआत की भरपूर ऊर्जा भर दी है। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित मीडिया हस्ती और एएएफटी विश्वविद्यालय के गतिशील चांसलर डॉ. संदीप मारवाह उपस्थित थे।

लोकप्रिय अभिनेता बॉबी देओल इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुख्य अतिथि थे, जो “बरसात,” “रेस 3,” “गुप्त , “करीब,” “सोल्जर,” “दिल्लगी,” “बादल”, “अजनबी,” “हमराज़” जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों और हालिया वेबसीरीज़ “आश्रम” में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं। बॉबी ने उत्सुक और उत्साही छात्रों के साथ मीडिया और मनोरंजन इंडस्ट्री के क्षेत्र से अपने कीमती अनुभव साझा किए, छात्रों ने मनोरंजन की दुनिया के बारे में अपने ज्ञान के लिए उनसे कई सवाल पूछे।

अपना उत्साह व्यक्त करते हुए, बॉबी देओल ने कहा, “मुझे रायपुर में एएएफटी विश्वविद्यालय के नए सत्र का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला है। यह मेरे लिए उन युवा, उत्साही छात्रों से मिलने का एक शानदार अवसर है जो व्यवसाय के विभिन्न क्षेत्रों में अपने करियर को आकार देने के लिए यहां आए हैं।

डॉ. मारवाह के नेतृत्व में एएएफटी विश्वविद्यालय के पास शिक्षा के क्षेत्र में तीन दशकों की असरदार विरासत है। यह 145 देशों के तीस हजार छात्रों के वैश्विक नेटवर्क का दावा करता है जो अब अपने संबंधित उद्योगों में ब्रांड एंबेसडर के रूप में चमक रहे हैं। एएएफटी विश्वविद्यालय को दुनिया भर के सत्ताईस देशों में एक केस स्टडी के रूप में मान्यता प्राप्त है, और इसे नौ विश्व रिकॉर्ड बनाने का गौरव प्राप्त है। विशेष रूप से, यह भारत में अपनी रचनात्मकता, विशिष्टता और कौशल विकास में अग्रणी भूमिका के लिए सबसे अधिक बार सम्मानित किया जाने वाला संस्थान है।

छात्रों को संबोधित करते हुए, मारवाह ने जोर देकर कहा, “समय आ गया है कि हम सभी अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलें और अपने देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अपने चुने हुए क्षेत्रों में लगन से काम करें। समर्पण, समय की पाबंदी और नियमितता के बिना सफलता नहीं मिलती। सुशिक्षित और प्रशिक्षित छात्रों के पास नए क्षितिज तक उड़ान भरने के काफी अवसर हैं।”

इस कार्यक्रम में निदेशकों, डीन और फैकल्टी सदस्यों सहित एएएफटी विश्वविद्यालय के संपूर्ण एडमिनिस्ट्रेटिव और शैक्षणिक नेतृत्व की उपस्थिति देखी गई।

रायपुर में एएएफटी विश्वविद्यालय में 2023 सत्र का उद्घाटन इच्छुक छात्रों के लिए एक रोमांचक यात्रा की शुरुआत है, जहां उन्हें अपने चुने हुए क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए विश्व स्तरीय शिक्षा और प्रशिक्षण प्राप्त होगा। डॉ. संदीप मारवाह जैसी प्रतिष्ठित हस्तियों के मार्गदर्शन और बॉबी देओल द्वारा साझा किये गए बहुमूल्य अनुभवों के साथ, यह सत्र उल्लेखनीय होने का वादा करता है।

  

रायपुर में एएएफटी यूनिवर्सिटी के नए शैक्षणिक सत्र का अनावरण, बॉबी देओल रहे मुख्य अतिथि