Harinder Singh, The Dynamic Ronin Operator Sets His Vision To Bring The World’s Spectacular Visuals With His Work

The only way to become successful is to start young. Lately, many individuals prefer to hustle in the initial stage of their career to gain immense momentum and expertise. In the quest for success in the entertainment industry, village boy Harinder Singh kickstarred working as a ronin operator at a tender age. The gimbal maestro is just 20, and his passion for creative pursuits has helped him excel in the creative industry.

With his roots in the Ladhran village of Jalandhar district of Punjab, Harinder Singh is leaving no stone unturned to set an example with his artistic work. His passion for cameras ignited during his teenage years, and it helped him prosper in the entertainment industry.

Showcasing his work with his maiden music video ‘Laal Rang’ in 2022, Harinder is overwhelmed with the experience and expertise he has built. In the upbeat Punjabi track by R Jay Kang, featuring the dynamic duo Savi Tomar and Vishal Mohan, Harinder’s nimble touch on the gimbal brought the peppy visuals to life.

Beyond the vibrant beats of ‘Laal Rang’, Harinder Singh’s aspirations extend to several other upcoming projects. With various music labels knocking on his door, he aims not only to expand his potential as a ronin operator, but also to delve into different facets of camera handling. For him, lens is not just capturing scenes. Instead, it is a tool for exploring a journey into the uncharted territories of visual storytelling.

The young artist’s dedication has already taken him to countries like Vietnam, Oman, Cambodia and the UAE. Blessed with the opportunity to traverse the globe, Harinder is glad to explore different parts of the world.   The talented guy is already in talks for other projects which have international shooting schedules.

All in all, Harinder’s journey exemplifies the transformative power of passion and dedication. It is encouraging to see how a small-town boy is chasing his aspirations to convey beautiful stories with exemplary work of cameras. Let’s wait to see more of Harinder’s work soon.

  

Harinder Singh, The Dynamic Ronin Operator Sets His Vision To Bring The World’s Spectacular Visuals With His Work

KIIT में मनाई गई छठ पूजा

भुवनेश्वर, 19 नवंबर: संस्कृतियों की विविधता का जश्न मनाते हुए, KIIT स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर ने 19 नवंबर 2023 को छठ पूजा का आयोजन किया। बिहार में छठ पूजा एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है। लोग सूर्य देव की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं। उत्सव में प्रत्येक दिन संध्या अर्घ्य और प्रातः अर्घ पूजा शामिल होती है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा ने जश्न मनाया और छात्रों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने KIIT-DU के छात्रों को इस तरह के अवसर देने के लिए KIIT और KISS के संस्थापक डॉ. अच्युत सामंत को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

अपने स्वागत भाषण में डॉ. सामंत ने छठ पूजा में उनकी अनुशासित भागीदारी के लिए छात्रों को भी धन्यवाद दिया। अन्य अतिथियों में हिमाचल प्रदेश से अधिवक्ता अमित बैद्य, राजस्थान से अधिवक्ता श्रीमाली और KIIT-DU के अतिरिक्त रजिस्ट्रार डॉ. श्याम सुंदर बेहुरा उपस्थित थे।

एक सुंदर आयोजन में फूलों और रंग की रंगोली ने कार्यक्रम की चमक और उल्लास को बढ़ा दिया था, साथ ही संगीत से पूजा को समर्पित गीत गाए थे। कैंपस 6 में भव्य स्तर पर संध्या अर्घ की पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर, छात्रों ने प्रातः अर्घ पूजा का आयोजन किया जो सुबह 4 बजे शुरू हुई। समारोह पिछले दिन की तरह ही जारी रहा और उगते सूर्य को अर्घ दिया गया। इसके साथ ही छठ महापर्व सहित व्रत का समापन हो गया.

KIIT में मनाई गई छठ पूजा

रॉनी रोड्रिग्स ने दिया हाउसकीपिंग स्टाफ, सुरक्षा कर्मियों को दिवाली का विशेष उपहार, दीपक तिजोरी, आरती नागपाल, दिलीप सेन की उपस्थिति

दिवाली भारतीयों के लिए एक विशेष त्योहार है और इसे सभी लोग बहुत उत्साह के साथ मनाते हैं। माहौल में ख़ुशी है क्योंकि रौशनी का त्योहार है। पर्ल ग्रुप ऑफ कंपनीज, जिसमें हाल ही में पीबीसी एजुकेशन एंड फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड शामिल हुई है, के सीएमडी श्री रॉनी रॉड्रिग्स हमेशा इस त्योहार को अपने आसपास के वंचित लोगों के साथ मनाते हैं। इस वर्ष भी उन्होंने पूरे धीरज हेरिटेज परिसर के हाउसकीपिंग स्टाफ, सुरक्षा कर्मियों और छोटे कर्मचारियों की खुशी का स्तर बढ़ाया, जहां पर्ल ग्रुप ऑफ कंपनीज और पीबीसी एजुकेशन एंड फाइनैंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय स्थित हैं।

अभिनेता दीपक तिजोरी खराब स्वास्थ्य के बावजूद इस समारोह में शामिल हुए क्योंकि वह इस कार्यक्रम के प्रशंसक थे। उन्होंने कहा, ‘यह आश्चर्यजनक है कि आज के युग में भी रॉनी रॉड्रिग्स जैसे लोग दूसरे लोगों की खुशी को सबसे ऊपर रखते हैं। मैंने इन सभी लोगों के चेहरे खुशी से चमकते हुए देखे हैं। रॉनी रॉड्रिग्स का भाव प्रेरणादायक है और मैं इस दिलचस्प व्यक्तित्व से मिलकर अभिभूत हूं।”

अभिनेता पंकज बेरी, आरती नागपाल, ज्योति सक्सेना, निर्माता नीलेश मल्होत्रा, गायक-अभिनेता अरुण बख्शी और संगीतकार दिलीप सेन इस पहल का सपोर्ट करने के लिए उपस्थित थे।

रॉनी रॉड्रिग्स की उपलब्धि में एक और उपलब्धि यह है कि वह एकमात्र बॉस हैं जो अपने ऑफिस बॉय, मैसेंजर, ड्राइवर आदि सहित पूरे स्टाफ को विदेश छुट्टी पर ले जाते हैं। इस वर्ष भी, वह पर्ल ग्रुप ऑफ कंपनीज, सिनेबस्टर और पीबीसी एजुकेशन एंड फाइनेंशियल सर्विसेज के कर्मचारियों का एक पूरा स्टाफ लेकर दिवाली मनाने के लिए लंदन

जा रहे हैं। उसी के बारे में सवाल करने पर, उन्होंने विनम्रतापूर्वक उत्तर दिया, “मैं कुछ लेने के बजाय देने में विश्वास करता हूं। इन सभी लोगों से जो आशीर्वाद मुझे मिलता है उससे उत्कृष्टता प्राप्त करने की अतिरिक्त शक्ति मुझे मिलती है। भगवान ने मुझे वंचितों की मदद करने के लिए अपने दूत के रूप में चुना होगा। मैं इस अवसर पर आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।”

———-छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

     

रॉनी रोड्रिग्स ने दिया हाउसकीपिंग स्टाफ, सुरक्षा कर्मियों को दिवाली का विशेष उपहार, दीपक तिजोरी, आरती नागपाल, दिलीप सेन की उपस्थिति

ब्रूस ली की 83वीं जयंती डॉ. चीता यज्ञेश शेट्टी मनायेंगे जो वंचित बच्चों और नशीली दवाओं पर प्रतिबंध लगाने के लिए जागरूकता को समर्पित होगी।

पिछले 13 वर्षों से चिता यज्ञेश ब्रूस ली की जयंती मना रहे हैं, जो ग्लोबल वार्मिंग, रक्तदान, महिला आत्मरक्षा (मैं रक्षा करने की प्रतिज्ञा करती हूं), पेड़ लगाना, कोविड जागरूकता आदि जैसे सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित है। इस वर्ष वह वंचित बच्चों को शिक्षित करेगी और नशीली दवाओं पर प्रतिबंध लगाने के लिए जागरूकता। इस कार्यक्रम को प्रोत्साहित करते हुए राजन गोल्ड एंड फाइनेंस विट्ठल शेट्टी फाउंडेशन के श्री राकेश विट्ठल शेट्टी ने कहा, “मार्शल आर्ट की कला सीखकर खुद को फिट रखना हर युवा के लिए जरूरी है, इससे शरीर और दिमाग स्वस्थ व संतुलित रहेगा।

” चीता जेकेडी समाज के लिए बहुत अच्छा प्रगतिशील कार्य कर रही है।” डॉ. हरीश भुजंगा शेट्टी, (एनआईएसडी) की गवर्निंग काउंसिल, “राष्ट्रीय सामाजिक रक्षा संस्थान, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय”, भारत सरकार, डॉ. हरीश शेट्टी कहते हैं, यह चीता जेकेडी मंच जहां भाग लेने वाले सभी 20 राज्य मार्शल कलाकारों को अभियान शुरू करने के लिए जागरूकता करायेगी “नशीली दवाओं के खिलाफ।” आगामी कार्यक्रम में मशहूर हस्तियां और 15 राष्ट्रीय चैंपियन भाग लेंगे,  जो 27 नवंबर 2023 को सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब, लोखंडवाला में आयोजित किया जाएगा।

ब्रूस ली की 83वीं जयंती डॉ. चीता यज्ञेश शेट्टी मनायेंगे  जो वंचित बच्चों और नशीली दवाओं पर प्रतिबंध लगाने के लिए जागरूकता को समर्पित होगी।

फिल्म ज़हरी इश्क़ का मुहूर्त सम्पन्न

ऑर्बिट 9X फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फ़िल्म ज़हरी इश्क़ का मुहूर्त दिनांक 10 नवम्बर 2023 को ऋषिकेश के जानकी पुल के पास गंगा किनारे श्रीमति इन्द्रा आर्य बीजेपी जिला अध्यक्ष टिहरी गड़वाल व डॉक्टर राजन नेगी वरिष्ठ समाजसेवी जी के हाथों गणेश जी को पुष्प अर्पित करके तथा नारियल तोड़ कर हुआ | इस अवसर पर दोनों अतिथियों व श्री राकेश धामी जी ने पूरी टीम को बधाई दी व हर संभव सहायता करने का भरोसा दिया |

फिल्म के निर्माता श्री संजय शर्मा बाबा है और निर्देशन श्री विनोद दीक्षित कर रहे हैं | फिल्म की कहानी और संवाद श्री कृष्णा भारद्वाज के हैं | फिल्म में गड़वाली स्टार राजेश मालगुड़ी, आफ़ताब करीम, शनाया खन्ना, देवेश शर्मा, पारस अरोड़ा, मनोज राठी, हरिओम कौशिक, अंजनी कुमार, चेतांशी, राकेश धामी, वीरू चौधरी, बी एस नेगी, माला, पंकज गुप्ता, तनुज पाठक, जीतेंद्र दुहन, दीपक बुमरा, अमित कौशिक, भावना शर्मा, प्रिया दीक्षित मुख्य भूमिका में हैं | छायांकन दिनेश बिष्ट व रोहन कापड़ी कर रहे हैं |

डायरेक्शन टीम में असिस्टेंट डायरेक्टर ललित गौर, पदम् शर्मा, मंथन शर्मा, आर्ट डायरेक्टर पवन कौशिक, कॉस्टयूम कोमल सरोहा, मैकअप रचना भारद्वाज, तथा प्रोडक्शन टीम में अमित कौशिक व राहुल हैं | लाइन प्रोडक्शन टीम में वरुण वसिष्ठ, यश शर्मा, सैम लायल, मनोहर ठाकुर व सोनित चौहान हैं |  फिल्म उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दे और जन चेतना पर आधारित है |

 

फिल्म ज़हरी इश्क़ का मुहूर्त सम्पन्न

Mr. Mrs. And Miss International Glam Icon 2023 Season 5 Successfully Concluded In Radisson Mumbai, Andheri

Organizers of the event were Sunita bhagat and Pooja Bhagat.

Celebrity guest for the show was renowned Bollywood actor Tusshar Kapoor. It was prestigious for the contestants to receive their crowns and awards from his hands.

Total there were 21 participants from all over the globe example Malaysia, Bangladesh, Dubai and India.

Ms. Pooja Bhatia from Dubai was professional groomer / choreographer for the beauty pageant contestants. Ms. Pooja is clinical hypnotherapist, regression therapist, energy healer, inspirational speaker, mentor and coach. She gave all the contestants training on how to release stage fear and build self-confidence. She also provided mind wellness coaching to the participants as we believe it’s not only about the outer beauty but beauty pageants are also about acknowledging inner beauty. Discovering our own inner strengths.

Ms. Pooja bhatia also anchored and hosted the show.

Respected Jury members of the show were:

*           Dr. Vartika Patil from Nagpur

*           Mrs. Zahra Khan from Dubai

*           Ms. Shamini Manoharan Pillai from Malaysia

*           Dr. Mamta Chedda from Pune

*           Dr. Harshada M from Mumbai

*           Mrs. Sharda Somalwar from Mumbai

*           Mrs. Shilpa Handu Chaku from Kashmir

*           Mrs. Antarveena from chattisgarh

Show was successfully opened by show opener Dr. Prgati Grover resident of Dubai.

Show was successfully closed by show stopper Dr. Usha Kiran resident of Dubai.

Winners:

*           Magdelene Anthony from Malaysia winner of Miss category.

*           Shravani Vivek mane 1st runner up of Miss category

*           Mrs. Kajal Mahi from Bhopal winner of the Mrs. category

*           Reeth U Rupani from Nagpur winner of the Mrs. Classic Category

*           Sunitha Chavan from Bangalore 1st runner up of Mrs. Classic category

*           Dr. Bhagyashree Sankhala from Udaipur 1st runner up of Mrs. Classic category

*           Antara paul from assam 2nd runner up Mrs. Classic Category

*           Vasheela Balakrishnan from Malaysia winner of the Mrs. Platinum category

*           Murugan Michael from Malaysia of winner of Mr. Category

*           Dr. Shubham Agate from Pune 1st runner up of Mr. Category

*           Ishan Bhoyar from Nagpur 2nd runner up Mr. Category

*           Mandeep Kaur from Dubai 2nd runner up of Classic Category

*           Chunni Maurya from Chhattisgarh platinum 1st runner up for Mrs. category

*           Reeta Ashwin Pantawne from Chhattisgarh platinum 2nd runner up for Mrs. Category.

Mr. Mrs. And Miss International Glam Icon 2023 Season 5 Successfully Concluded In Radisson Mumbai, Andheri.








As Ms Neha Bansal Becomes Mrs Bansal Fans Go Heart Broken As Pictures Goes Viral Celebrating Her First Karvachauth

Today we will be giving you all a further insight on your favourite multi talented celebrity Ms Neha Bansal who as we all know how she has got this position in the Bollywood industry by her dedication and hard work, so the further development in her life which we would like to reveal to her millions of fans who might feel heart broken after reading this is that finally she tied a knot with her long time close friend and well wisher from Gurugram who’s a LLB and belonging to a Legal background is a self established Jeweller.

All fans and followers gave her all their good wishes on her Facebook account as the news came out of her secret wedding celebrations for which she maintained privacy as per wished by the couple.

We all wish her a bright future in this new role in life like her earlier ones this also she would do complete justice,we all pray for this.

As per interview given to us she clarified she will continue her work in the industry even after marriage, especially her dream project for which she’s fetching investors which is claimed to be a multi crore profiteering venture and as Neha assures she ll be the third person to win the Oscars for sure.

Recently she shared her pictures on her Facebook Twitter Insta accounts celebrating her first Karvachauth dressed in a beautiful red Traditional attire which created sensations amongst her fans to wish her all the happiness and success in life.

 

As Ms Neha Bansal Becomes Mrs Bansal Fans Go Heart Broken As Pictures Goes Viral Celebrating Her First Karvachauth

टुनटुन यादव, नेहा राज के भोजपुरी सांग ‘चली जब सिक्सर के गोली’ पर प्राची सिंह ने लूट लिया महफ़िल

भोजपुरी के स्टार सिंगर एक्टर टुनटुन यादव इन दिनों अपने गानों को लेकर काफी चर्चा में हैं तो वहीं पॉपुलर सिंगर नेहा राज भी अपनी आवाज का जादू चला रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस प्राची सिंह भी अपनी अदाकारी व खूबसूरती से सुर्खियों में रहती हैं। ऐसे में एवरेस्ट भोजपुरी म्यूजिक कंपनी ने धमाकेदार बवाल ‘चली जब सिक्सर के गोली’ लेकर आई है। जिसे सिंगर एक्टर टुनटुन यादव और पॉपुलर सिंगर नेहा राज ने गाया है। उनकी जुगलबंदी काफी कर्णप्रिय व मधुर है। इसके वीडियो में हॉट लुक में जानलेवा डांस करके एक्ट्रेस प्राची सिंह हर किसी दिल लूट रही हैं। टुनटुन यादव का रोबीला रुआब और प्राची सिंह का हॉट डांस मोमेंट गाने को बेहतरीन बना रहा है। इस गाने को म्यूजिक और लिरिक्स बहुत प्यारा बनाया गया है। इस गाने का बोल आसानी से जुबान पर आने वाला है। गाने का पिक्चराइजेशन काफी खर्चीला दिख रहा है। बेहतरीन सेट बनाकर बिग लेवल पर इस गाने का फिल्मांकन किया गया है। यह गाना बार-बार देखने व सुनने लायक है। यह गाना हर डीजे बैंड में बजाने लायक गाना बनाया गया है। इस गाने का म्यूजिक जितना मधुर है, इसका वीडियो भी उतना ही प्यारा है।

इस गाने कांसेप्ट बहुत अच्छा बनाया गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि बंगाल से खूबसूरत नर्तकी को नाच प्रोग्राम के लिए बुलाया गया है और शानदार महफ़िल सजाई गई है। उसमें हॉट लुक में नर्तकी बनी प्राची सिंह हॉट लुक डांस कर रही हैं और प्रोग्राम में टुनटुन यादव रुआबदार गेटअप में हाथ मे पिस्तौल लेकर आते हैं। डांस करते हुए प्राची सिंह कहती हैं कि ‘नाचे त आईल बानी बाबू बंगाल से, होतs मजाक हमरा देखा न गाल से, बर्दाश्त नाही होता बकलोली…  तो टुनटुन यादव पिस्तौल लहराते हुए कहते हैं कि ‘ये… केहू ना एहिजा बोली, चली जब सिक्सर के गोली…. भागी सियारन के टोली, चली जब सिक्सर के गोली….

एवरेस्ट एंटरटेनमेंट प्रस्तुत भोजपुरी धमाकेदार भोजपुरी गाना ‘चली जब सिक्सर के गोली’ को खास शैली में टुनटुन यादव और नेहा राज ने मधुर आवाज में गाकर सबका मन मोह लिया है। गीतकार आजाद सिंह के लिखे इस गीत को मधुर संगीत दिया है विशाल सिंह ने। वीडियो डायरेक्टर जीतू भोजपुरिया हैं। असोसिएट डायरेक्टर अंकित मिश्रा हैं। कोरियोग्राफर प्रवीण शेलार, डीओपी प्रतीक पाठक, नीतीश राय, एडिटर प्रशांत सिंह हैं।

बता दें कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अहम योगदान देने आई एवेरेस्ट भोजपुरी म्यूजिक कंपनी से भोजपुरी संगीतप्रेमियों के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाने एवेरेस्ट भोजपुरी म्यूजिक कंपनी से रिलीज होने वाले हैं। साथ ही सभी स्टार सिंगर के बेस्ट से बेस्ट गाने आते रहेंगे।

टुनटुन यादव, नेहा राज प्राची सिंह का बवाल गाना ‘चली जब सिक्सर के गोली’ एवरेस्ट भोजपुरी से हुआ रिलीज

दिनेश लाल यादव निरहुआ ने राजघराना फिल्म्स की ‘संकल्प’ की शूटिंग अशोक त्रिपाठी अत्री के निर्देशन में किया शुरू

आजमगढ़ के माननीय सांसद व भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ जहां अपने क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में हमेशा शामिल होते रहते हैं, वही अपनी फिल्मों की शूटिंग भी आजमगढ़ में ही करते हैं। यही वजह है कि आजमगढ़ अब शूटिंग का गढ़ बन चुका है। इसी क्रम में फिल्म प्रोडक्शन हाउस राजघराना फिल्म प्राइवेट लिमिटेड दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ भोजपुरी फिल्म ‘संकल्प’ का निर्माण कर रही है, जिसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में शुरू हो गई है। इस फिल्म की शूटिंग के पहले विधिवत पूजा, अर्चना, आरती की गई और सभी इष्ट देवी देवताओं की पूजा व गणेश वंदन करके फिल्म का ग्रैंड मुहूर्त संपन्न किया गया। उसके बाद फिल्म की शूटिंग सुचारू रूप से भव्य पैमाने पर शुरू की गई। शूटिंग के पहले दिन फाईट के सीन के फिल्मांकन से शुरू की गई। इस फ़िल्म की शूटिंग में काफी खर्च भी देखने को मिला है। फाइट सीन की शूटिंग देखकर ऐसा लग रहा था कि कोई बॉलीवुड या साउथ की फिल्मों की शूटिंग चल रही है। वह नजारा देखकर लगा कि वाकई भोजपुरी सिनेमा में बदलाव हो रहा है और ऐसे प्रोडक्शन हाउस अगर सक्रिय रहेंगे तो भोजपुरी सिनेमा का ग्राफ काफी ऊँचा हो जाएगा।

बिग लेबल पर बन रही राजघराना फिल्म्स प्रा.लि. की फिल्म ‘संकल्प’ के निर्माता आदित्य कुमार झा हैं, जिनका उद्देश्य है भोजपुरी सिनेमा को बेस्ट से बेस्ट फिल्में देना, ताकि भोजपुरी फिल्मों का ग्राफ ऊँचा हो और अन्य भाषा की फिल्मों के समानांतर में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री भी खड़ी हो। इस फिल्म के निर्देशन की कमान सुलझे हुए फिल्म निर्देशक अशोक त्रिपाठी अत्रि कर रहे हैं। उनकी सूझबूझ उनका काम करने का टेक्निकल माइंड हर किसी को कायल कर रहा है। कम समय में टेक्निकल रूप से कितना अच्छा काम कर लिया जाए यह भी देखने को मिला है। उनकी टेक्निकल टीम भी उनके साथ-साथ बहुत एक्टिव दिखी है। फिल्म के फाइट मास्टर दिलीप यादव की बात करें तो उन्होंने बहुत बढ़िया फाइट सीन डिजाइन किया है और यह फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज होगी तो दर्शक फ़िल्म देखकर दांतों के लिए उंगली दबाएंगे। इस फिल्म के ईपी कुणाल ठाकुर बहुत बेहतर मैनेजमेंट कर रहे हैं। शूटिंग के लिए जरूरत की हर चीजें मुहैया कर रहें हैं। इस फिल्म के संगीतकार ओम झा, डीओपी साहिल जे अंसारी, प्रोडक्शन मैनेजर सिद्धान्त सिंह, अकाउंटेंट सोनू चौधरी हैं। डांस मास्टर कानू मुखर्जी हैं। इस फिल्म के स्टार कास्ट दिनेश लाल यादव, अपर्णा मल्लिक, सुशील सिंह, विनोद मिश्रा, भानु पांडेय, अर्जुन यादव, सोनू पांडेय, रवि तिवारी आदि हैं।

उल्लेखनीय है कि राज घराना फिल्म्स प्रा.लि. इन दोनों भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना अहम योगदान दे रही है। जिससे भोजपुरी सिनेमा के कद को और ऊंचाई मिलने वाली है। यह प्रोडक्शन हाउस जहां भोजपुरी के बड़े स्टार के साथ एक से बढ़कर एक फिल्मों का निरंतर निर्माण कर रही है। वहीं भोजपुरी म्यूजिक एल्बम इंडस्ट्री में भी मजबूत कदम रख दिया है। इस प्रोडक्शन हाउस से हिन्दी, भोजपुरी और मगही भाषा में गाने रिलीज होते रहते हैं।

दिनेश लाल यादव निरहुआ ने राजघराना फिल्म्स की ‘संकल्प’ की शूटिंग अशोक त्रिपाठी अत्री के निर्देशन में किया शुरू

Grand Opening Of ZOILA Restobar At Fun Republic (Cinepolis) In The Presence Of Celebs

The grand inauguration of ZOILA Restobar was held at Fun Republic Theater (Cinepolis), Andheri West, Mumbai, where many celebrities and a lot of guests were seen. Suvi Swami and Manish Swami were present here as special guests. They welcomed all the guests with garlands of flowers. All the guests liked this restaurant and bar very much. The guests said that the food menu and bar menu here is very good. This place is very nice.

Samir Dhrolia, one of the four partners of Zoila, while talking to the media here, said that this is his first venture and besides him, there are three more partners in it, Miss Kamya Varda, Mr. Akhil and Dixit. He further told that all four of us had dreamed of opening a restaurant and today its grand opening has taken place. We are all very excited.

Samir Dhrolia comes from a music background, he is a DJ and has a music academy.

He told that his dream is to open its franchise in Hyderabad and Goa in the next one year. Zoila is a Greek word which means Be Lively. So here you will get live music, live food. This restaurant will remain open from 12 noon to 1.30 am. Bollywood music will be played on Friday Saturday.

This is a place where you can eat, chill, dance and have fun. Global food, Korean, Chinese, North Indian, South Indian, all types of food will be available in the menu here. This is a pocket friendly restobar where it will not put much burden on your pocket. A new offer is going to start here from today, November 2, under which drinks and starters will be available for just Rs 99. This offer will be valid from Monday to Thursday from 12 noon to 8 pm

The partners of the restobar said that we have arrangements for cleanliness, hygiene and excellent service. We keep the kitchen absolutely clean and neat so that the customer does not have any kind of complaint.

Grand Opening Of ZOILA Restobar At Fun Republic (Cinepolis) In The Presence Of Celebs