गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव का भोजपुरी लोकगीत ‘राजा हमार दुनियां हवे’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने किया रिलीज

सिंगर गोल्डी यादव और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की सुपरहिट जोड़ी में नया भोजपुरी लोकगीत ‘राजा हमार दुनियां हवे’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को फेमस सिंगर गोल्डी यादव ने मधुर स्वर में गाया है, जिसे सुनकर श्रोताओं का मन अति प्रसन्न हो रहा है। उनकी सुरीली आवाज बहुत ही कर्णप्रिय लग रही है। इस लोकगीत के वीडियो में भोजपुरी सिनेमा की बेस्ट एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने चोली लहँगा पहनकर, पतली कमर लचका कर जमकर डांस का धमाल मचाया है। वह नाचते, गाते, इतराते हुए सबका मन मोह रही हैं। उनकी मनमोहक अदा पर हर कोई फिदा हो रहा है।

इस लोकगीत के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव का ऑनस्क्रीन हसबैंड घर वालों की चोरी से काला जामुन मिठाई लेकर आता है और बड़े प्यार से खिलाता है। इससे खुश होकर माही अपने सहेलियों से अपने हसबैंड की तारीफ करते हुए कहती हैं कि…

‘गोरे गोरे मरदा पसंद नहीं है, दूसरे को देखने का मन नहीं है, कसहु बजाइले ऊ त हारमोनिया हवें, करिया जमुनिया हवें, राजा हमार दुनियां हवें, मीठा मीठा बुनिया हवें, राजा हमार दुनियां हवें…’

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘राजा हमार दुनियां हवे’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को भोजपुरी की बेहतरीन सिंगर गोल्डी यादव ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। इस गाने में अभिनेत्री माही श्रीवास्तव ने कातिल अदाकारी करके सबका दिल जीत लिया है। इस सांग को गीतकार गौतम राय (काला नाग) ने लिखा है। गाने का संगीत विक्की वॉक्स ने दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी गौरव राय, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता, डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के पास है।

गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘यह सांग पति-पत्नी के बीच बेपनाह प्यार पर बहुत ही मजेदार बनाया गया है, जिसे लेकर मैं बहुत एक्साईटेड हूँ। इस गाने में परफॉर्म करके मुझे बहुत मजा आया है। इसके वीडियो की शूटिंग में मैंने खूब इंज्वॉय किया था। इसके लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से बार बार थैंक्यू कहने मन करता है। इस सांग को प्यार देने के लिए सभी को दिल से धन्यवाद देती हूं।’

गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव का भोजपुरी लोकगीत ‘राजा हमार दुनियां हवे’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने किया रिलीज