माही श्रीवास्तव और खुशी कक्कड़ का लोकगीत ‘रंगदार बाटे हो’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

भोजपुरी सिने जगत की बेस्ट एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव हमेशा वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से एक से बढ़कर एक हिट गाने देती रहती हैं और करोड़ों दिलों पर राज कर रही हैं। ऐसे में माही श्रीवास्तव एक नये लोकगीत ‘रंगदार बाटे हो’ में रंगदारी का स्वाद दिखाते हुए फुल टू धमाल और मस्ती के साथ नजर आ रही हैं। इसके साथ ही साथ वो नारी शक्ति का जौहर भी दिख रही हैं। इस गाने को अपनी मधुर आवाज में  पॉपुलर सिंगर खुशी कक्कड़ ने गाया है। यह गाना बहुत ही मधुर और कर्णप्रिय बनाया गया है। इस गीत को देखकर लोगों का मानना है कि ये लोकगीत काफी वायरल होने वाला है। यह वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने का वीडियो सांग काफी अलग हटकर बनाया गया है। इसका फिल्मांकन देखते ही बन रहा  है।

इस वीडियो सांग में दिख रहा है कि माही श्रीवास्तव

देसी लुक में क्रीम कलर की सूट सलवार पहने अट्रैक्टिव लुक में बहुत खूबसूरत दिख रही हैं। वह रौबदार तेवर में स्वैग दिखाते हुए अपने प्रेमी का बखान करते हुए अपनी सहेलियों से कह रही है कि…

‘अरे रखले जे काला काला थार बाटे हो, गाड़ी प लिखल रंगदार बाटे हो, रखले जे काला काला थार बाटे हो, गाड़ी प लिखल रंगदार बाटे हो, त बुझिहा कि ऊहे हमर यार बाटे हो, बुझिहा कि ऊहे हमर यार बाटे हो…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत नया भोजपुरी लोकगीत ‘रंगदार बाटे हो’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने की सिंगर खुशी कक्कड़ हैं। इस गाने में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी किया है। इस गीत को गीतकार विक्की रौशन ने लिखा है, जबकि संगीतकार टिंकू तूफान ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘मेरा यह लोकगीत नारी शक्ति से भरपूर है। लकड़ियों को जुल्मों सितम सहना नहीं, बल्कि कड़ा मुकाबला करना है और मुँहतोड़ जवाब देना है। इस सांग आप सब हमेशा की तरह अपना फुल सपोर्ट देते रहिए। इतना बढ़िया गाना बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर का दिल से आभार व्यक्त करती हूं। साथ ही इस गाने को पसंद करने के लिए आप सभी ऑडियंस को दिल से थैंक्यू कहती हूँ।’

वहीं खुशी कक्कड़ ने कहा कि ‘ये सांग वाकई बहुत कमाल का है। इस गाने का जब मेरे पास ऑफर आया तो गाने का बोल सुनते ही मिजाज बन गया और मैंने रंगदारी मूड में इस सांग को गा दिया। इतने अच्छे गीत बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से थैंक्यू।’

माही श्रीवास्तव और खुशी कक्कड़ का लोकगीत ‘रंगदार बाटे हो’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज